हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी हार ने उनके समर्थकों को बोलने का मौका दे दिया है. पहले बिहार में रामविलास पासवान ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोला था तो अब उत्तर प्रदेश में अपना दल ने विरुद्ध के स्वर तेज कर दिए हैं. एनडीए की सीट शेयरिंग पर अपना दल ने अपनी नाराजगी साफ जाहिर कर दी है.
अपना दल के आशीष पटेल ने कहा- 'राज्य बीजेपी नेतृत्व हमें वह सम्मान नहीं दे रहा है जिसके हम हकदार हैं. उन्हें हाल मिले हार से कुछ सीखना चाहिए. सपा-बसपा का गठबंधन हमारे लिए एक चुनौती है. यूपी में सहयोगी परेशान हैं. केंद्र में नेतृत्व को कुछ और करना होगा वरना एनडीए को यूपी में नुकसान होगा.'
Ashish Patel, Apna Dal on NDA seat sharing: State BJP leadership isn't giving us the respect we deserve, they should learn from recent losses. The SP-BSP alliance is a challenge for us, allies in UP are upset, leadership at Centre must do something else NDA would suffer in UP. pic.twitter.com/rY584bLkJJ
— ANI UP (@ANINewsUP) December 25, 2018
इससे पहले बिहार में एनडीए के घटक दल एलजेपी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. जिसका हल एलजेपी को 6 लोकसभा सीटें और 1 राज्यसभा सीट देकर निकाला गया. समझौते के बाद बिहार में बीजेपी 17, जेडीयू 17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं एलजेपी के अध्यक्ष राम विलास पासवान को एनडीए की ओर से राज्य सभा भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: सीट बंटवारे पर बनी सहमति: BJP, JDU 17-17 और LJP 6 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, पासवान NDA से जाएंगे राज्यसभा
लेकिन, सीटों के बंटवारे पर सहमति बनाने में बीजेपी को जिस तरह बैकफुट पर आना पड़ा, उसे बीजेपी के मुकाबले सहयोगी दलों के ‘बार्गेनिंग पावर’ के बढ़ने का एहसास करा रहा है. खास तौर से पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन के बाद ऐसा हो रहा है.
बीजेपी के हाथों से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस ने सत्ता छीन ली है. लोकसभा चुनाव से पहले इन राज्यों में हुई हार के बाद बीजेपी के लिए हार के इस ‘परसेप्शऩ’ से बाहर निकलने की चुनौती थी. लिहाजा, पार्टी ने समझौता कर एक कदम पीछे हटना ही जरूरी समझा.
बीजेपी की इसी कमजोरी का फायदा पासवान उठा ले गए. और अब यूपी में अपना दल भी इसी चाल से अपना कद बढ़ाने की कोशिश में लग गई है.
ये भी पढ़ें: पासवान के ‘पैंतरे’ से बिहार में बैकफुट पर BJP, हिंदी पट्टी में प्रदर्शन दोहराने की चुनौती से कैसे पार पाएगी?
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.