पश्चिम बंगाल में हिंसा के दौरान अपने बेटे को गंवा चुके इमाम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील के बाद उनकी हर जगह तारीफ हो रही है. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल के आसनसोल सांसद बाबुल सुप्रियो का नाम भी आ गया. एक ट्वीट के ज़रिये बाबुल ने इमाम का शुक्रिया किया. बता दें बुधवार को आसनसोल में फैली साम्प्रदायिक हिंसा में इमाम इम्तदुल्लाह रशीद के सबसे छोटे बेटे हाफ़िज सब्कातुल्ला की जान चली गई थी.
बाबुल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं आपको सलाम करता हूं इमाम साहब. उम्मीद करता हूं वोट बैंक की राजनीति और किसी को जज किए बिना एक दूसरे से मिल पाएंगे. हम में कोई आपके दर्द को महसूस नहीं कर सकता लेकिन इस दर्द से गुजरते हुए भी आपने जिस भावना का प्रर्दशन किया है वो मुझे प्रेरित करता है और ताकत देता है. आपको सलाम.'
I salute u ImamSaab& I hope one day I wil b able 2 visit u without being judged or being accused of playing #VoteBankPolitics•There is no way anyone of us can ever relate 2 the pain u r going thru but I can surely feel rejuvenated& inspired by the mind power u hv showered•Salam
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) March 30, 2018
सांप्रदायिक हिंसे में इमाम के बेटे की हो गई थी हत्या
बता दे कि दंगाइयों की भीड़ ने इमाम के बेटे को अगवा कर लिया था. बुधवार रात उसका शव बरामद हुआ. इसके बाद से ही आसनसोल के मुस्लिम मुहल्लों में तनाव था. ये नाराजगी बड़े दंगे में बदल सकती थी लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए इमाम साहब ने समय हस्तक्षेप और आगे बढ़कर जनता से शांति की अपील की. उन्होंने इलाके के लोगों से अमन बनाए रखने की मार्मिक अपील की थी.
बाबूल के इस ट्वीट के बाद लोग इसपर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बता दें इससे पहले इमाम ने बाबुल सुप्रियो की इस हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि बाबुल की जिम्मेदारी है वो शांति बनाए रखने की कोशिश करें, वो यहां के सांसद हैं. उनके जिम्मेदारी है आसनसोल में अमन लाने की कोशिश करें.
अपने बेटे को याद करते हुए उन्होंने कहा- मेरा बेटा चला गया कोई बात नहीं, मैंने यहां तीस साल दिया है. मुझसे मुहबत है तो इस शहर में अमन शांति बनाए रखें.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.