live
S M L

मॉब लिंचिंग के खिलाफ संसद में प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे ओवैसी

इस विधेयक में भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा की रोकथाम और उसके लिए दंड दोनों का प्रावधान है

Updated On: Jul 23, 2017 12:35 PM IST

Bhasha

0
मॉब लिंचिंग के खिलाफ संसद में प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे ओवैसी

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भीड़ द्वारा की जा रही हिंसा और पीट पीट कर हत्या 'मॉब लिंचिंग' किये जाने की घटनाओं के खिलाफ संसद में एक निजी विधेयक पेश करेंगे.

औवैसी ने कहा कि इस विधेयक को वे जल्द ही लोकसभा में पेश करेंगे और इसके लिए लोकसभा सचिवालय को नोटिस भी दे दिया है. इस विधेयक में भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा की रोकथाम और उसके लिए दंड दोनों का प्रावधान है. ओवैसी ने यह भी बताया कि लोकसभा सचिवालय ने विधेयक संबंधी उनका नोटिस स्वीकार भी कर लिया है.

गौरतलब है कि देश के विभिन्न हिस्सों में गौरक्षकों के हमले और पीट-पीट कर हत्या किये जाने की घटनाओं के विरोध में असदुद्दीन औवैसी काफी मुखर रहे हैं.

बाबरी कांड दुहराने की इजाजत न कोर्ट देगा और न मुल्क 

अयोध्या मामला और राम मंदिर के बारे में एक प्रश्न के उत्तर में ओवैसी ने कहा कि हमारा हमेशा से कहना रहा है कि जिस तरह से 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद को गिराया गया, कानून की धज्जियां उड़ाई गई, वैसा दोबारा नहीं होगा. न तो यह मुल्क और न ही सुप्रीम कोर्ट किसी को ऐसी इजाजत देगा.

उन्होंने कहा कि जहां तक मुस्लिम पर्सनल लॉ का रूख है, यह पूरी तरह से साफ है. अब इस बारे में कोई बातचीत नहीं होगी. जब वी पी सिंह प्रधानमंत्री थे, जब चंद्रशेखर प्रधानमंत्री थे और जब देवेगौड़ा और आई के गुजराल प्रधानमंत्री थे, तब भी इस बारे में बातचीत की कोशिशें हुई.

एमआईएमआईएम सांसद ने कहा कि हर बार कोशिशें हुई, लेकिन इसका कोई परिणाम नहीं निकला. नाकामी मुसलमानों की तरफ से नहीं हुई बल्कि दूसरे तरफ से हुई... जो आरएसएस के लोग थे, उनके तरफ से हुई.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi