ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे पर शिवसेना पर पलटवार किया है. ओवैसी ने कहा कि शिवसेना नरेंद्र मोदी से डरती है इसीलिए वो सिर्फ अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय लिखती है.
हैदराबाद से सांसद ने कहा, 'मैं शिवसेना से आग्रह करता हूं कि वो संपादकीय लिखना बंद करें और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़णवीस सरकार से अपना समर्थन लें. मैं भी उन्हें साबित कर दूंगा कि मेरे पूर्वज भारतीय थे.'
Shiv Sena is scared of PM Modi & to cover up their cowardice they have devised this new theory of only writing editorials. My request to them is to stop writing editorials & leave the Modi & Fadnavis govt. I can prove to you that my ancestors are from India: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/7WUlGlbHQ7
— ANI (@ANI) October 20, 2018
दरअसल शिवसेना सांसद संजय राउत ने शुक्रवार को दशहरा के अवसर पर कहा था कि 'अगर मंदिर को लेकर अभी कानून नहीं बना तो कभी नहीं बन पाएगा. आज हमारे पास बहुमत है. हम नहीं जानते कि 2019 में चुनाव के बाद क्या स्थिति होगी. राम मंदिर का मुद्दा आस्था का मुद्दा है कोर्ट इसे हल नहीं कर सकता. यह राजनीतिक इच्छा शक्ति का सवाल है और मोदी जी इसे कर सकते हैं.'
If a law in not made today, it will never be made later. Today, we have majority, we don't know what will be the situation after 2019 elections. Court cannot solve the Ram Temple issue, it's a matter of faith. It is a matter of political will power &Modi ji can do it: Sanjay Raut pic.twitter.com/qTZGca9sDL
— ANI (@ANI) October 20, 2018
राउत ने यह भी कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद तक ही सीमित रहना चाहिए. राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होना है न कि हैदराबाद, पाकिस्तान या ईरान में. उनकी तरह का व्यक्ति मुस्लिम समुदाय के लोगों को राजनीति कर गलत दिशा में ले जाते हैं. भविष्य में उन्हें इसका बहुत नुकसान उठाना पड़ सकता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.