live
S M L

पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी को मिला केजरीवाल का साथ, सड़क पर सोने को लेकर जताई चिंता

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, उनकी सरकार के मंत्री और उनकी सहयोगी पार्टियों के विधायक 13 फरवरी से ही उप-राज्यपाल दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं

Updated On: Feb 16, 2019 06:03 PM IST

FP Staff

0
पुडुचेरी के सीएम नारायणसामी को मिला केजरीवाल का साथ, सड़क पर सोने को लेकर जताई चिंता

सरकारी प्रस्तावों के प्रति पुडुचेरी की उप-राज्यपाल किरण बेदी के नकारात्मक रुख के खिलाफ मुख्यमंत्री वी नारायणसामी स्थानीय राज निवास के बाहर धरने पर बैठे हैं. इस दौरान नारायणसामी सड़कों पर ही सो गए थे. इस घटना को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को चिंता जताई.

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (नारायणसामी) को बीती तीन रातों से सड़क पर सोने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.’ उन्होंने ट्वीट में सवाल करते हुए कहा, ‘यह कैसा लोकतंत्र है? वोटरों द्वारा चुने गए लोग हराए जा चुके लोगों के आगे भीख मांग रहे हैं. दिल्ली और पुडुचेरी में रहने वालों के वोट दूसरे राज्यों में रहने वालों के वोट से कमतर क्यों है?’

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री, उनकी सरकार के मंत्री और उनकी सहयोगी पार्टियों के विधायक 13 फरवरी से ही उप-राज्यपाल दफ्तर के बाहर धरना दे रहे हैं. इस बीच, डीएमके की सांसद कनिमोझी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘यह निंदनीय है कि उप-राज्यपाल किरण बेदी इस तरह काम कर रही हैं. जिससे चुनी हुई सरकार का अनादर होता है और प्रशासन का कामकाज प्रभावित होता है.’

उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी शासनकाल में लगभग सारे राज्यपाल निरंकुश तरीके से काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि किरण बेदी के मई 2016 में उप-राज्यपाल बनने के बाद से ही पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी और उनके बीच कई मुद्दों पर मतभेद रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi