दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को 'रीढ़ विहीन' करार देते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं.
केजरीवाल की टिप्पणी उन खबरों के प्रतिक्रियास्वरूप आई है, जिनमें कहा गया है कि लोग पार्टी के चुनाव चिह्न और अन्य प्रचार सामग्रियों के साथ चुनाव के दिन मतदान केंद्रों पर जा रहे हैं और मतदान के दिन सोशल मीडिया और टीवी पर प्रचार कर रहे हैं.
केजरीवाल ने कहा, ‘आरबीआई और सीबीआई की तरह ही चुनाव आयोग ने भी मोदीजी के समक्ष पूरी तरह घुटने टेक दिए हैं.’
केजरीवाल ने कहा, ‘यह बिल्कुल बेशर्म और रीढ़ विहीन चुनाव आयोग है.’
जैसे मोदी जी ने RBI का बेड़ा गरक कर दिया, ऐसे ही अपने चमचों को बैठाकर मोदी जी ने EC का भी बेड़ा गरक कर दिया। https://t.co/I4oXvQ2JTT
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
केजरीवाल ने कहा, ‘जिस प्रकार मोदीजी ने आरबीआई को बर्बाद कर दिया, उसी प्रकार उन्होंने चुनाव आयोग में अपने साथियों को नियुक्त करके आयोग को भी बर्बाद कर दिया है.’
This is a completely shameless n spineless EC. https://t.co/i1eW9h2YVX
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
केजरीवाल के राजनीतिक दलों से पैसा लेने को लेकर दिए गए बयान के बाद से चुनाव आयोग और उनके बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है.
चुनाव आयोग के निर्देश पर केजरीवाल के खिलाफ पिछले महीने प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. केजरीवाल ने गोवा में चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकों से कहा था कि 'दूसरे राजनीतिक दल पैसा दें तो ले लें, लेकिन वोट सिर्फ आप को दें.'
केजरीवाल ने चुनाव आयोग से कहा कि इसी तरह का बयान देने के लिए रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में भी इतनी ही तत्परता दिखाएं.
गोवा में एक घंटा पहले मतदान क्यों?
केजरीवाल ने यह भी कहा कि गोवा में पंजाब से एक घंटा पहले ही मतदान क्यों शुरू करवाया गया, जबकि दोनों राज्यों में मतदान समाप्त होने का समय एक ही रखा गया था.
केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, गोवा में मतदान सुबह 7.0 बजे से शाम 5.0 बजे तक होना था, जबकि पंजाब में सुबह 8.0 बजे से शाम 5.0 बजे तक. आखिर क्यों?’
As per EC notification, polling time in Goa from 7 am to 5 pm but in Punjab, it is from 8 am to 5 pm (one hr less). Why?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 4, 2017
केजरीवाल ने नोटबंदी को लेकर भी मोदी पर एकबार फिर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ‘मोदीजी ने कहा था कि नोटबंदी से कालेधन पर लगाम लग जाएगी. लेकिन पंजाब और गोवा में यह खुलेआम बांटा जा रहा है. फिर नोटबंदी का क्या लाभ है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.