live
S M L

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल ने टाला अपना अनशन, बोले- मैं देश के साथ

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारत-पाक के बीच बनी स्थिति के चलते वह अपना उपवास आगे बढ़ा रहे हैं. इस वक्त वह देश के साथ खड़े हैं

Updated On: Feb 26, 2019 05:59 PM IST

FP Staff

0
सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल ने टाला अपना अनशन, बोले- मैं देश के साथ

पीओके के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के बाद एक तरफ जहां पाकिस्तान की विपक्षी पार्टियां अपनी सरकार को घेरने में लगी हैं, वहीं दूसरी तरफ भारत की विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर देश के साथ खड़ी हैं. इसी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य के लिए अपने उपवास को टाल दिया है.

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भारत-पाक के बीच बनी स्थिति के चलते वह अपना उपवास आगे बढ़ा रहे हैं. इस वक्त वह देश के साथ खड़े हैं.

बता दें कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल ने 1 मार्च से आमरण अनशन करने का ऐलान किया था.

बता दें कि मंगलवार शाम विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. ये बैठक शाम बजे होगी.

बता दें कि वायुसेना द्वारा एयर स्ट्राइक के बाद अरविंद केजरीवाल ने भारतीय वायु सेना के पायलटों को सलाम किया था. उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'मैं भारतीय वायु सेना के उन पायलटों की बहादुरी को सलाम करता हूं जिन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमें गौरवान्वित किया है.'

(साभार: न्यूज़18)

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi