आम आदमी पार्टी को मिले चंदे के हिसाब-किताब में गड़बड़ी की वजह से पार्टी को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का नोटिस मिला है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पार्टी को मिले फंड का सोर्स नहीं बता पाए हैं.
सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज 18 को बताया कि आप से अपेक्षित दस्तावेज न मिल पाने के बाद आयकर विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 15 मई को पार्टी अधिकारियों से अपने जांचकर्ताओं के सामने पेश होने को कहा है.
नोटिस में कहा गया है कि अपेक्षित दस्तावेजों को न जमा कराने की भरपूर कोशिश की गई. पार्टी ने वित्त वर्ष 2013-14 में 20 हजार से ज्यादा मिले चंदे की रकम को सिर्फ 9.42 करोड़ रुपए बताया था, जबकि जांच में पार्टी के एकाउंट में 45 करोड़ से ज्यादा रुपए थे. आयकर विभाग द्वारा हिसाब में गड़बड़ी पाए जाने पर पार्टी ने अपनी गलती स्वीकार की और चुनाव आयोग में रिवाइज्ड रिपोर्ट फाइल की.
यही नहीं वित्त वर्ष 2014-15 में भी पार्टी द्वारा फाइल की गई रिपोर्ट पर कई सवाल उठाए गए हैं. पार्टी की वेबसाइट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को चंदे के तौर पर 27 करोड़ रुपए मिले. जबकि बैंक एकाउंट की पड़ताल करने पर ये रकम 65 करोड़ से ज्यादा निकली. वहां चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में पार्टी ने चंदे के तौर पर 32 करोड़ रुपए पाने की बात स्वीकार की.
इसके अलावा आयकर विभाग के सामने कम से कम ऐसे 461 मामले भी आएं हैं, जिसमें पार्टी को पैसा तो मिला है पर देने वाले का नाम और पता गायब है. इस गड़बड़ी के साथ पार्टी ने करीब 6 करोड़ की रकम इकट्ठा की.
आम आदमी पार्टी आयकर विभाग को 2015 में मिले 2 करोड़ के चंदे का हिसाब नहीं दे पाई है.
2013-14 में पार्टी को 20 हजार से ज्यादा राशि वाले चंदे की जानकारी बैंक में हुई एंट्री के मुताबिक- 45,74,06,911 रुपए वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक- 19,82,32,820 रुपए चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक- 9,42,25,475 रुपए चुनाव आयोग को सुधार के बाद दी गई जानकारी- 30,08,75,380 रुपए
2014-15 में पार्टी को 20 हजार से ज्यादा राशि वाले चंदे की जानकारी
बैंक में हुई एंट्री के मुताबिक- 65,52,40,752 रुपए वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक- 27,48,71,611 रुपए चुनाव आयोग को दी गई जानकारी के मुताबिक- 32,46,16,662 रुपए
(Source: Income Tax Department)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.