दिल्ली सरकार ने एससी/एसटी छात्रों के लिए खास स्कीम का ऐलान किया है. इसके तहत सरकार ने दलित छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग स्कीम की घोषणा की है. एक कार्यक्रम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'पैसों की कमी के कारण किसी भी स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं रोकी जा सकती.'
क्या है स्कीम
केजरीवाल की इस स्कीम में यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दलित छात्रों को मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा इंजीनियरिंग और एमबीबीएस के एंट्रेस एग्जाम के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा दी जाएगी.
किसे मिलेगी यह सुविधा?
केजरीवाल ने जय भीम मुख्यमंत्री प्रतिभा विकास योजना शुरू की है. इसका फायदा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मिलेगा. जिन दलित परिवारों की आमदनी सालाना छह लाख रुपए से कम होगी उनके बच्चों को इसका फायदा मिलेगा. कोचिंग लेने वाले छात्रों में से 75 फीसदी सरकारी स्कूल और 25 फीसदी निजी स्कूलों के बच्चे होंगे.
कैसे होगी फंडिंग?
दलित छात्रों की कोचिंग फीस का 75 फीसदी हिस्सा दिल्ली सरकार देगी. छात्रों के अभिभावकों को सिर्फ 25 फीसदी फीस देना होगा. इसके अलावा सरकार 2500 रुपए प्रति माह का भत्ता भी देगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.