दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन राजनिवास में धरने पर बैठे छह दिन हो गए हैं.
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अनिश्चितकालीन अनशन भी शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक इसका कोई असर नौकरशाही पर नहीं दिख रहा है. शनिवार को इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल के समर्थन करने चार राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे. इसमें ममता बनर्जी, कुमारस्वामी, चंद्रबाबू नायडू और पिनराई विजयन शामिल हैं. इन चारों मुख्यमंत्रियों ने अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचकर उनके पत्नी के मुलाकात की.
Inside visuals from Delhi CM Arvind Kejriwal's residence where Andhra Pradesh CM Chandrababu Naidu, West Bengal CM Mamata Banerjee, Kerala CM Pinarayi Vijayan & Karanataka CM HD Kumaraswamy have arrived. pic.twitter.com/a7v71tYrJQ
— ANI (@ANI) June 16, 2018
चारों मुख्यमंत्रियों ने एलजी से अरविंद केजरीवाल से मिलने का वक्त मांगा था, लेकिन उन्हें समय नहीं दिया गया क्योंकि केजरीवाल एलजी हाउस में धरना दे रहे हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे भी मिलने का समय मांगा. लेकिन एलजी ने मुख्यमंत्रियों खुद से मिलने का भी वक्त नहीं दिया.
आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और केरल के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली के मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal से मिलने नहीं दिया जा रहा। अब इन्होंने दिल्ली के उप राज्यपाल से पत्र लिखकर समय मांगा। इनके आवास पर ही धरना दे रहे हैं दिल्ली सीएम। pic.twitter.com/u9eSDRicB8
— Mukesh Kejariwal (@Mukesh_k) June 16, 2018
इसके बाद चारों मुख्यमंत्रियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि एलजी और केंद्र दिल्ली की सरकार को काम करने दें. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य को मिलकर काम करना चाहिए. हमने केंद्र सरकार से अपील की है कि वो दिल्ली सरकार को काम करने दें.
We came here to express our support to Delhi CM. The LG has to allow this govt to function. Mamata Ji had asked permission from the LG to see the CM to which there was no response: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Delhi pic.twitter.com/R4a5nURuEJ
— ANI (@ANI) June 16, 2018
We are requesting the Lieutenant Governor & govt of India to talk it out: Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Delhi pic.twitter.com/arZald7WiJ
— ANI (@ANI) June 16, 2018
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि हम दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का समर्थन करने आए हैं. पीएम इस मामले में हस्तक्षेप करके इसे सुलझाएं.
We came here to show our support to Delhi CM. We demand that the Prime Minister interferes in this issue & takes necessary steps to solve this problem: Karnataka CM HD Kumaraswamy in Delhi pic.twitter.com/6CYoVTUWox
— ANI (@ANI) June 16, 2018
ममता बनर्जी ने कहा कि हम यहां केजरीवाल का समर्थन करने आए हैं. यह बहुत ही शर्मनाक है कि एलजी ने मिलने के लिए कुछ मिनटों का भी वक्त नहीं दिया. दिल्ली सरकार का काम 4 महीने से रूका है. ममता ने कहा कि कुछ चीजें राजनीति से हटकर भी होती है. ममता बनर्जी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री से कहेंगे कि वो इस मामले को सुलझाने केलिए इसमें हस्तक्षेप करें. अगर राष्ट्रपति देश में अभी मौजूद होते तो हम उनसे भी यही कहते. यही लोकतंत्र है और लोकतंत्र ऐसे ही काम करता है.
We will tell the PM to intervene in this matter and solve it. Had the President been here, we would have told him too. This is a democracy and that is how a democracy functions: WB CM Mamata Banerjee in Delhi pic.twitter.com/82J5r5nGrE
— ANI (@ANI) June 16, 2018
ममता बनर्जी ने कहा 'हम किसी पर भी आरोप नहीं लगाना चाहते, हम यहां मुद्दे के समाधान के लिए आए हैं. दिल्ली में 2 करोड़ लोग हैं. पिछले चार महीने से पूरा काम खराब हो रहा है, इस पर कुछ भी नहीं किया गया. उपराज्यपाल नियुक्त किए गए लीडर हैं.'
There are 2 Crore people in Delhi. The work has been disrupted since 4 months, there can be nothing more unfortunate than this. LG is the appointed leader, if not he then to whom will one to go to seek time & talk?: West Bengal CM Mamata Banerjee in Delhi pic.twitter.com/Fjd35nmHlW
— ANI (@ANI) June 16, 2018
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा 'यह एक संवैधानिक संकट है. लेकिन ऐसा कोई संकट कभी नहीं होना चाहिए जिसके कारण एक सरकार और आम लोगों को भुगतना पड़ता है.'
केजरीवाल ने ट्वीट करके चारों मुख्यमंत्रियों को समर्थन के लिए धन्यवाद दिया है.
The people of Delhi will ever be grateful to you sirs @ncbn @vijayanpinarayi @hd_kumaraswamy and @MamataOfficial didi
We all will work together to save democracy. Thank u so much.— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 16, 2018
इससे पहले 17 जून को होने वाली नीति आयोग की बैठक से पहले चारों मुख्यमंत्रियों ने रणनीति बनाने के लिए आंध्र भवन में बैठक की. इस बैठक के बाद चारों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर गए और उनके परिवार के लोगों और आप नेताओं से मुलाकात की.
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी ट्वीट करके केजरीवाल के धरने का समर्थन किया है.
पार्टी मेरे लिए महत्व नहीं रखती लेकिन में अरविंद केजरीवाल जी की इस लड़ाई में साथ हूँ।लोकतंत्र को बचाने के लिए सब को एक होना होगा !! I support @ArvindKejriwal
— Hardik Patel (@HardikPatel_) June 16, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.