दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मानहानि के एक मामले में अकाली दल नेता बिक्रम मजीठिया से लिखित में माफी मांगने के मामले ने पार्टी के भीतर नाराजगी पैदा कर दी है. सबसे ज्यादा नाराजगी आम आदमी पार्टी की पंजाब यूनिट में है. पंजाब आप के नेता सुखपाल सिंह खैरा और विधायक कंवर संधु ने खुले तौर पर नाराजगी जताई है. वहीं इस मामले पर पार्टी से नाराज चल रहे कुमार विश्वास ने भी केजरीवाल पर तंज कसा है.
एकता बाँटने में माहिर है , खुद की जड़ काटने में माहिर है , हम क्या उस शख़्स पर थूकें जो खुद, थूक कर चाटने में माहिर है !
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) March 15, 2018
केजरीवाल के लिखित में माफी मांगने के कुछ ही समय बाद कुमार विश्वास ने कटाक्ष करते हुए लिखा कि एकता बांटने में माहिर है, खुद की जड़ काटने में माहिर है, हम क्य उस शख्स पर थूकें जो खुद थूक कर चाटने में माहिर है.
We’re appalled n stunned by the apology of @ArvindKejriwal tendered today,we don’t hesitate to admit that we haven’t been consulted on this meek surrender by a leader of his stature-khaira @ZeeNews @CNNnews18 @thetribunechd @HTPunjab @PTC_Network @JagbaniOnline @dailyajitnews
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 15, 2018
केजरीवाल के माफी मांगने के बाद पंजाब आप के नेता सुखपाल सिंह खैरा ने एक बाद एक कई ट्वीट किए और इस बात पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के माफी मांगने से हम पूरी तरह स्तब्ध हैं. हमें इस बात को स्वीकार करने में कोई गुरेज नहीं है कि इस मामले पर हमसे कोई चर्चा नहीं की गई.
I fail to understand the timing of Kejrewal’ apology when STF of PB has stated to the High Court today that there’s substantial evidence to proceed against Bikram Majitha on the issue of drugs-khaira @ZeeNews @News18India @thetribunechd
— Sukhpal Singh Khaira (@SukhpalKhaira) March 15, 2018
उन्होंने आगे कहा कि हम इस मामले को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बात करेंगे. हमारी ड्रग के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. खैरा ने आगे बढ़ते हुए कहा कि मैं ऐसे समय में केजरीवाल की माफी का कारण नहीं समझ पा रहा हूं, जब एसटीएफ ने हाई कोर्ट से कहा है कि ड्रग्स के मामले में बिक्रम मजीठिया के खिलाफ हमारे पास पुख्ता सबूत है.
If you stand for truth, facing defamation cases is a way of life. I am still facing defamation filed by punjab cable mafia. Will fight it to the end.#punjabdrugs
— Kanwar Sandhu (@SandhuKanwar) March 15, 2018
पंजाब के आप विधायक कंवर संधु ने कहा कि अगर आप सत्य के लिए खड़े होते हैं तो मानहानि के दावों का सामना करना पड़ता है. मैं खुद पंजाब के केबल माफिया द्वारा दाखिल मानहानि के केस का सामना कर रहा हूं. हम अंत तक लड़ेंगे. केजरीवाल की माफी से हम शर्मिंदा हैं, खासकर पंजाब के युवाओं से. हमसे चर्चा नहीं की गई. हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
Shocked & disappointed 2 know abt the apology tendered by Arvind Kejriwal 2 Majithia.I still believe drugs wud not have taken so much young lives had the previous Govt not patronised drug mafia.Our fight against drugs continues@ZeeNews @thetribunechd @htTweets @IndiaNewsPunjab
— Aman Arora (@AroraAmanSunam) March 15, 2018
पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा ने भी इस बात पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि यह बहुत ही हैरान करने वाला और दुखद है. उन्होंने कहा कि मुझे अभी भी पूरा विश्वास है कि ड्रग्स के कारण इतने युवाओं की मौत नहीं हुई होती अगर पिछली सरकार ने ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण नहीं दिया होता.
पंजाब चुनाव प्रचार के दौरान बिक्रम सिंह मजीठिया पर आम आदमी पार्टी के नेताओं अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह, आशीष खेतान ने पब्लिक मीटिंग में और रैलियों के दौरान मजीठिया और उनके परिवार पर ड्रग्स की तस्करी करने और पंजाब में नशा बेचने के आरोप लगाए थे. चुनाव खत्म होने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और आशीष खेतान पर अमृतसर जिला अदालत में मानहानि का केस कर दिया था.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.