live
S M L

अरुणाचल प्रदेश: गेगांग अपांग ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, कहा- 'अटल पथ' भूल चुकी है पार्टी

गेगांग ने लिखा 'बतौर प्रधानमंत्री, वह एकता में विश्वास रखते थे. वाजपेयी जी हमारे देश के महान डेमोक्रेट थे. उन्होंने हमेशा मुझे स्वर्णिम सिद्धांत राजधर्म याद दिलाया. आज मैं राजधर्म का ही पालन कर रहा हूं.'

Updated On: Jan 15, 2019 09:34 PM IST

FP Staff

0
अरुणाचल प्रदेश: गेगांग अपांग ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, कहा- 'अटल पथ' भूल चुकी है पार्टी

गेगांग अपांग ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तापिर गाओ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को सौंप दिया है.

49864174_581146779013716_3414300349492625408_n 50177607_596356204137670_637269268647378944_n

उन्होंने अपने इस्तीफे में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गेगांग ने बीजेपी पर अटल बिहारी वाजपेयी के दिखाए रास्ते से भटकने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा 'मैं 7 बार विधायक रह चुका हूं और राज्य का 23 साल का मुख्यमंत्री रह चुका हूं. मैंने राज्य के लिए भारतीय राजनीति के दिग्गज नेता- इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, वी.पी सिंह, आई.के गुजराल, एच.डी देवगौड़ा, चंद्रशेखर, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह के साथ काम किया.'

आगे उन्होंने लिखा 'बतौर प्रधानमंत्री, वह एकता में विश्वास रखते थे. वाजपेयी जी हमारे देश के महान डेमोक्रेट थे. उन्होंने हमेशा मुझे स्वर्णिम सिद्धांत राजधर्म याद दिलाया. आज मैं राजधर्म का ही पालन कर रहा हूं.'

2014 में, अरुणाचल प्रदेश में जनता ने पार्टी को बहुमत नहीं दिया, लेकिन बीजेपी सरकार ने कलिखो पुल को सत्ता से बाहर करने के लिए खराब रणनीति का इस्तेमाल किया, जिससे बीजेपी दोबारा सत्ता में आ सके. अभी तक इसकी ठीक जांच नहीं हो सकी.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi