केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा के अपने अगले कार्यकाल के लिए आज यानी रविवार को शपथ ली है. जेटली को हाल ही में उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए चुना गया है लेकिन वह अपनी बीमारी के कारण अब तक शपथ नहीं ले सके थे.
65 साल के अरुण जेटली की गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है और उनके स्वास्थ्य की स्थितियों को देखते हुए उनके शपथ ग्रहण के लिए विशेष इंतजाम किया गया था.
जेटली को रविवार सुबह 11 बजे राज्यसभा के सभापति एम. वैंकेया नायडू के कक्ष में शपथ दिलाई गई.
Finance Minister #ArunJaitley, who was re-elected from #RajyaSabha, took oath of office in Rajya Sabha Chairman Venkaiah Naidu's chamber in the Parliament. He had contested from #UttarPradesh#rajyasabhaelections
Read @ANI story | https://t.co/fKKOmfxE1B pic.twitter.com/hlSr4eo2du— ANI Digital (@ani_digital) April 15, 2018
इससे पहले शनिवार को वित्त मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी कि, 'केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली 15 अप्रैल, 2018 को राज्यसभा के सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे. उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम . वैंकेया नायडू जेटली को संसद भवन के अपने कक्ष में शपथ दिलाएंगे.
जेटली को दोबारा चुने जाने के बाद 3 अप्रैल को फिर से राज्यसभा का नेता बनाया गया था. वह 2 अप्रैल से अपने कार्यालय नहीं गए हैं और घर से ही काम कर रहे हैं. उन्हें 9 अप्रैल को दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका डायलसिस किया गया.
अरुण जेटली ने पिछले दिनों अपने ट्विटर संदेश में कहा था कि उनके गुर्दे की तकलीफ और कुछ संक्रमण का इलाज चल रहा है.
पार्टी ने यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर कभी राजनीति नहीं कर सकती और अपने जवानों और सरकार के साथ खड़ी है
loksabha election 2019: अक्सर लोग ये मानते हैं कि चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोग भारतीय जनता पार्टी को वोट नहीं करते हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स ने शमिता को ट्रोल करते हुए लिखा है कि '' शमिता को तो लड़की का शुक्रिया कहना चाहिए कि कोई उनके साथ तस्वीर भी लेना चाहता है''
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने कहा, हमारा फोकस टी20 और वनडे सीरीज में स्पष्ट खेल योजना के साथ खेलना होगा
रवींद्र बाबू ने वाईएसआर कांग्रेस अध्यक्ष वाईएस जगनमोहन रेड्डी से मुलाकात की और आधिकारिक तौर पर उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं.