राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर निशाना साधा था. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) अपना असली डीएनए दिखा दिया.
अरुण जेटली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इमरजेंसी डिक्टेटर' के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया- एक स्वतंत्र पत्रकार पर हमले किए और उन्हें डराया.
The Grandson of the ‘Emergency dictator’ displays his real DNA – attacks and intimidates an independent Editor.
— Arun Jaitley (@arunjaitley) January 3, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को चर्चा बताया था और कहा था इंटरव्यू में पीएम से कोई सवाल नहीं पूछे गए.
पत्रकार और ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने राहुल गांधी के कमेंट की निंदा की है.
उन्होंने ट्वीट किया 'राहुल गांधी, मेरे ऊपर हमले करना एक खराब जवाब है. मैं सवाल पूछ रही थी न कि जवाब दे रही थी. आप मिस्टर मोदी पर हमला करना चाहते हैं, करिए लेकिन मुझपर हमला करना एकदम बेतुका है. यह सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष से उम्मीद नहीं की जाती.'
Dear Mr Rahul Gandhi, cheap shot at your press conference to attack me. I was asking questions not answering. You want to attack Mr Modi, go ahead but downright absurd to ridicule me. Not expected of a president of the oldest political party in the country.
— Smita Prakash (@smitaprakash) January 2, 2019
सीएनएन-न्यूज़18 से बातचीत में स्मिता प्रकाश ने कहा 'मुझे नहीं पता अगर राहुल गांधी ने पूरा इंटरव्यू देखा है या अन्य लोगों से सिर्फ जानकारी एकत्रित की है. मुझे नहीं पता उन्होंने मुझे दब्बू पत्रकार (pliable journalist) क्यों कहा.'
राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बोलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. बीजेपी नेता पता नहीं इससे क्यों डर रहे हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.