live
S M L

जेटली का राहुल को जवाब- 'इमरजेंसी डिक्टेटर' के पोते ने अपना डीएनए दिखा दिया

अरुण जेटली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इमरजेंसी डिक्टेटर' के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया- एक स्वतंत्र पत्रकार पर हमले किए और उन्हें डराया

Updated On: Jan 03, 2019 03:15 PM IST

FP Staff

0
जेटली का राहुल को जवाब- 'इमरजेंसी डिक्टेटर' के पोते ने अपना डीएनए दिखा दिया

राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू पर निशाना साधा था. इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) अपना असली डीएनए दिखा दिया.

अरुण जेटली ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'इमरजेंसी डिक्टेटर' के पोते ने अपना असली डीएनए दिखा दिया- एक स्वतंत्र पत्रकार पर हमले किए और उन्हें डराया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू को चर्चा बताया था और कहा था इंटरव्यू में पीएम से कोई सवाल नहीं पूछे गए.

पत्रकार और ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने राहुल गांधी के कमेंट की निंदा की है.

उन्होंने ट्वीट किया 'राहुल गांधी, मेरे ऊपर हमले करना एक खराब जवाब है. मैं सवाल पूछ रही थी न कि जवाब दे रही थी. आप मिस्टर मोदी पर हमला करना चाहते हैं, करिए लेकिन मुझपर हमला करना एकदम बेतुका है. यह सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष से उम्मीद नहीं की जाती.'

सीएनएन-न्यूज़18 से बातचीत में स्मिता प्रकाश ने कहा 'मुझे नहीं पता अगर राहुल गांधी ने पूरा इंटरव्यू देखा है या अन्य लोगों से सिर्फ जानकारी एकत्रित की है. मुझे नहीं पता उन्होंने मुझे दब्बू पत्रकार (pliable journalist) क्यों कहा.'

राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में बोलने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि हम इस मामले में जेपीसी जांच की मांग कर रहे हैं. बीजेपी नेता पता नहीं इससे क्यों डर रहे हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi