live
S M L

बीजेपी को अपना दल की दो-टूक, कहा- बर्ताव बदलो और शेर को हिंसक मत बनाओ

वहीं पटेल हाल के दिनों में प्रदेश बीजेपी और योगी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराजगी भरे बयान देते रहे हैं लेकिन वह बीजेपी का साथ छोड़ने की संभावना से इनकार कर रहे हैं.

Updated On: Jan 07, 2019 10:52 PM IST

Bhasha

0
बीजेपी को अपना दल की दो-टूक, कहा- बर्ताव बदलो और शेर को हिंसक मत बनाओ

केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार में सहयोगी पार्टी अपना दल-सोनेलाल ने बीजेपी प्रदेश नेतृत्व को आगाह किया है. पार्टी ने कहा कि वह सहयोगियों के साथ अपना व्यवहार सुधारे नहीं तो पार्टी कोई भी निर्णय ले सकती है.

अपना दल-सोनेलाल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि उनकी पार्टी साल 2014 से बीजेपी के साथ गठबंधन में है और वह इसका धर्म पूरी ईमानदारी से निभा रही है. मगर उत्तर प्रदेश में पार्टी को बीजेपी से वह सम्मान नहीं मिल रहा है, जिसकी वह हकदार है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा 'आप (बीजेपी) अपना व्यवहार बदलिए, वरना हमारी नेता (अनुप्रिया) कोई भी निर्णय ले सकती हैं.' हालांकि पटेल ने ऐसे किसी भी निर्णय के बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा.

पटेल ने अपनी पार्टी को शेर बताते हुए बीजेपी के प्रति चेतावनी भरे लहजे में कहा 'शेर को जगाइए मत. यह शेर आपके पीछे चल रहा है, इसे हिंसक मत बनाइए. हमारी नेता जो भी निर्णय लेंगी, पूरी पार्टी उसका समर्थन करेगी.' पटेल ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश बीजेपी का एक धड़ा ऐसा भी है जो नहीं चाहता कि केंद्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार बने. यही धड़ा अपना दल को भी परेशान कर रहा है. बाद में प्रेस कांफ्रेंस में पटेल से पूछा गया कि वह कौन सा धड़ा है, तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह पता लगाना आपका काम है.

कार्यक्रमों में नहीं किया जाता आमंत्रित

पटेल ने कहा कि वह किसी को धमकी नहीं दे रहे हैं, बल्कि अनुरोध कर रहे हैं कि प्रदेश की बीजेपी सरकार दलितों और पिछड़ों में फैली निराशा को खत्म करे और यह काम कैसे होगा, इसे आप बखूबी जानते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी की संरक्षण अनुप्रिया पटेल केंद्र में स्वास्थ्य राज्यमंत्री हैं लेकिन उन्हें उत्तर प्रदेश में उन्हीं के मंत्रालय से जुड़ी परियोजनाओं से संबंधित कार्यक्रमों में आमंत्रित नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश बीजेपी सरकार ने निगमों में अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के पदों पर नियुक्ति में भी अपना दल की घोर उपेक्षा की.

वहीं पटेल हाल के दिनों में प्रदेश बीजेपी और योगी सरकार की कार्यप्रणाली से नाराजगी भरे बयान देते रहे हैं लेकिन वह बीजेपी का साथ छोड़ने की संभावना से इनकार कर रहे हैं. अपना दल-सोनेलाल ने साल 2014 का लोकसभा चुनाव और 2017 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ा था. लोकसभा में उसके दो सांसद और प्रदेश विधानसभा में उसके आठ विधायक हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi