अनुपम खेर चाहते हैं कि राहुल गांधी एक बार राष्ट्रगान गा कर सुनाएं. वडोदरा में एक कार्यक्रम में अनुपम खेर ने कहा कि वो राहुल गांधी को जन गण मन गाते देखना और सुनना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि वो राहुल गांधी की राष्ट्रीयता पर शक नहीं कर रहे हैं बल्कि वो उनकी याद्दाश्त देखना चाहते हैं.
दरअसल सिनेमाहॉल में राष्ट्रगान गाने को लेकर बहस छिड़ी हुई है. राष्ट्रीयता बनाम देशद्रोह की बहस के बीच अनुपम खेर का बयान राहुल गांधी पर सीधा हमला करता है. अनुपम खेर ने कहा कि
पहले भी साधा राहुल पर निशाना
‘द टेलीग्राफ नेशन डिबेट’ शो में अनुपम खेर ने इन्टॉलरेंस का मुद्दा उठाने वाली कांग्रेस पर जोरदार हमला किया था . अनुपम ने कहा था कि 'सबसे ज्यादा टॉलरेंट तो कांग्रेस है, और वो कांग्रेसी जो एक ऐसे शख्स को टॉलरेट कर रहे हैं, जो खुद को पीएम प्रोजेक्ट करने में लगा है और वे आपस में कह भी नहीं सकते कि कहां फंस गए.'
पीएम मोदी के सपोर्ट में खुल कर बोलने के लिये अनुपम खेर जाने जाते हैं. डिबेट में अनुपम खेर ने कहा था कि लोगों से हजम नहीं हो रहा कि एक चाय वाला प्रधानमंत्री बन गया है.
अनुपम खेर ने असहिष्णुता के मुद्दे पर बुद्धिजीवियों को भी आड़े हाथ लिया था. उन्होंने कहा था कि 'असहिष्णुता नाम का कोई शब्द नहीं है. इस पर वही लोग डिबेट कर रहे हैं, जो 20 बॉडीगार्ड लेकर चलते हैं. शैंपेन का गिलास हाथ में लेकर फाइव स्टार होटलों में बैठते हैं और कहते हैं देश में असहिष्णुता बढ़ रही है.' अनुपम खेर ने अफजल गुरू की फांसी के मुद्दे पर जस्टिस ए.के. गांगुली को भी जमकर निशाना बनाया था.
इस बार अनुपम खेर वडोदरा में मोटिवेशनल लेक्चर में बोल रहे थे. एक बार फिर अनुपम खेर के निशाने पर राहुल गांधी थे. वहीं नोटबंदी को अनुपम खेर ने ऐतिहासिक फैसला करार दिया. उन्होंने कहा कि अच्छे दिनों के लिये थोड़े इंतजार की जरुरत है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.