आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वे राष्ट्रीय राजनीति में जा सकते हैं लेकिन कभी भी तेलंगाना की राजनीति में नहीं जाएंगे. हैदराबाद में प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मैं सत्ता का लालची नहीं हूं.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu in Alkapur, Hyderabad: I may enter national politics but won't enter Telangana politics. I'm not greedy for power. I am not thinking of becoming the Prime Minister. My aim is to protect the democracy which is in danger. (file pic) pic.twitter.com/n9St1AVrwJ
— ANI (@ANI) December 1, 2018
तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया और आंध्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं राष्ट्रीय राजनीति में जा सकता हूं लेकिन तेलंगाना की राजनीति में नहीं जाऊंगा. उन्होंने कहा कि मैं सत्ता का लोभी नहीं हूं. नायडू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री बनने के बारे में नहीं सोच रहा हूं. मेरा लक्ष्य खतरे में पड़े लोकतंत्र को बचाना है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जिसे पीपुल्स फ्रंट का नाम दिया गया है. इसमें अन्य दल भी शामिल हैं. 2019 चुनाव से पहले इस गठबंधन का होना काफी अहम माना जा रहा है.
कांग्रेस से गठबंधन के बाद नायडू से ये सवाल पूछा जाने लगा है कि 2019 में विपक्षी गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कई सक्षम लोग और प्रशासक हैं. वे नेतृत्व करेंगे. हम इस पर सहमति बनाएंगे. मैं प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं. मैंने कई बार कहा है. मुझे इस पहल से किसी पद या किसी फायदे की उम्मीद नहीं है.’ उन्होंने कहा कि पीपुल्स फ्रंट जीत रहा है और तेलंगाना में सरकार बना रहा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.