पिछले 11 दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे राज्यसभा सांसद सीएम रमेश ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलने के बाद अपनी भूख हड़ताल तोड़ दी है.
Andhra Pradesh: TDP MP CM Ramesh breaks his fast after CM Chandrababu Naidu met him in Kadapa. Ramesh was on an indefinite strike for the last 10 days demanding a steel plant in Kadapa as part of AP Reorganisation Act. pic.twitter.com/AtT3StqIUj
— ANI (@ANI) June 30, 2018
सांसद सीएम रमेश पिछले 11 दिन से आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में एक स्टील प्लांट लगाने को लेकर अनशन पर बैठे थे. जिसके बाद राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने शनिवार को सांसद का अनशन तुड़वाया. अनशन तुड़वाने के बाद नायडू ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो राज्य सरकार के विकास को बाधित कर रही है.
It was unscientific bifurcation,people were unhappy,so they punished Congress. People believed NDA but they cheated too. People are disturbed about issue of special status. It's our right, they'll have to give it. I also assure people of Kadapa, steel factory will start:Andhra CM pic.twitter.com/TrW0WhDnZC
— ANI (@ANI) June 30, 2018
उन्होंने कहा कि इससे पहले जनता ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल किया था. जिसके बाद लोगों ने एनडीए में भरोसा जताया था. लेकिन एनडीए सरकार ने जनता को अभी तक सिर्फ धोखा ही दिया है. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य आंध्र प्रदेश का हक है और इस हक राज्य का हर नागरिक परेशान है. इस हक को केंद्र सरकार को देना ही होगा.
चंद्रबाबू नायडू ने जल्द ही कडपा में स्टील प्लांट के शुरू करने का आश्वासन दिया.
भूख हड़ताल तोड़ने के बाद सांसद सीएम रमेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस प्लांट को लेकर राज्यसभा में एक विधेयक भी पारित हो चुका है. एक राज्यसभा सांसद होने के नाते क्षेत्र के लोग इस बारे में करते हैं. और जब तक यहां स्टील प्लांट नहीं लग जाता तब तक मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगा.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.