live
S M L

चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- चुनावों से पहले अलोकतांत्रिक तरीके अपना रहे

चंद्रबाबू नायडू ने ममता बनर्जी के सीबीआई के मुद्दे पर धरने को समर्थन देते हुए कहा है कि लोकतंत्र और इस देश को बचाने के लिए सब साथ हैं

Updated On: Feb 05, 2019 08:55 AM IST

FP Staff

0
चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र पर बोला हमला, कहा- चुनावों से पहले अलोकतांत्रिक तरीके अपना रहे

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीबीआई के मुद्दे पर धरने को समर्थन देते हुए कहा है कि लोकतंत्र और इस देश को बचाने के लिए सब साथ हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला भी बोला.

उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. बंगाल पुलिस के कमिश्नर पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के एक दिन पहले उन्होंने पुलिस कमिशन्रर को परेशान किया. ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.

ममता बनर्जी पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि वो ये सबकुछ इसलिए कर रही हैं ताकि बीजेपी बंगाल में चुनावी रैलियां न कर पाए. इस पर नायडू ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई किसी को नहीं रोक रहा. उन्होंने कहा, 'अगर आप (बीजेपी) अभद्र तरीके से वार करेंगे, तो सामने वाले को भी करना पड़ेगा. वो तो आंध्र प्रदेश में जाकर भी जैसा मन हो वैसा बोल रहे हैं. तो मुझे भी उनपर हमला करना पड़ेगा. मुझे भी वही भाषा इस्तेमाल करनी होगी.'

साथ ही नायडू ने ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है और हमें बैलट पेपर की ओर मुड़ना चाहिए.

नायडू ने कहा, 'कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सुरक्षित नहीं होती. जो लोग छेड़छाड़ करना चाहते हैं, वो कर लेते हैं. इसलिए पूरी दुनिया में लोग पेपर बैलट की ओर रुख कर रहे हैं. अमेरिका और सिंगापुर जैसे विकसित देशों में पेपर बैलट का इस्तेमाल हो रहा है. तब आपको किस बात की हिचक है?'

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi