आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सीबीआई के मुद्दे पर धरने को समर्थन देते हुए कहा है कि लोकतंत्र और इस देश को बचाने के लिए सब साथ हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला भी बोला.
उन्होंने कहा कि देश की लोकतांत्रिक संस्थाओं पर हमला किया जा रहा है. बंगाल पुलिस के कमिश्नर पर कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के एक दिन पहले उन्होंने पुलिस कमिशन्रर को परेशान किया. ये पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu on West Bengal CM's dharna over CBI issue:We're all together to save this country&protect democracy.There's attack on democratic institutions.A month before elections,they went to Commissioner of Police&harassed him. It's totally undemocratic pic.twitter.com/RpxQIsL4DO
— ANI (@ANI) February 5, 2019
ममता बनर्जी पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि वो ये सबकुछ इसलिए कर रही हैं ताकि बीजेपी बंगाल में चुनावी रैलियां न कर पाए. इस पर नायडू ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई किसी को नहीं रोक रहा. उन्होंने कहा, 'अगर आप (बीजेपी) अभद्र तरीके से वार करेंगे, तो सामने वाले को भी करना पड़ेगा. वो तो आंध्र प्रदेश में जाकर भी जैसा मन हो वैसा बोल रहे हैं. तो मुझे भी उनपर हमला करना पड़ेगा. मुझे भी वही भाषा इस्तेमाल करनी होगी.'
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu on West Bengal CM blocking BJP leaders for rallies: Nobody is blocking anybody. If you behave vulgarly, then they have to attack. Even they have gone to Andhra,they're talking as they like. Then I've to attack, I have to use the same language pic.twitter.com/57m4VCOFGL
— ANI (@ANI) February 5, 2019
साथ ही नायडू ने ईवीएम से छेड़छाड़ के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि ईवीएम से छेड़छाड़ संभव है और हमें बैलट पेपर की ओर मुड़ना चाहिए.
नायडू ने कहा, 'कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सुरक्षित नहीं होती. जो लोग छेड़छाड़ करना चाहते हैं, वो कर लेते हैं. इसलिए पूरी दुनिया में लोग पेपर बैलट की ओर रुख कर रहे हैं. अमेरिका और सिंगापुर जैसे विकसित देशों में पेपर बैलट का इस्तेमाल हो रहा है. तब आपको किस बात की हिचक है?'
Andhra Pradesh CM on EVM: Any electronic device is vulnerable.Anybody who wants to manage,they can manage.That’s why all over the world, ppl have gone for paper ballot. Most developed countries, like Singapore&America, are going for paper ballot. Why you're hesitant to go for it? pic.twitter.com/J7uYvxw2kz
— ANI (@ANI) February 5, 2019
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.