live
S M L

22 जनवरी को पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह

शाह स्वस्थ नहीं हैं, इसीलिए रैली की तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया गया है

Updated On: Jan 18, 2019 09:23 PM IST

Bhasha

0
22 जनवरी को पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करेंगे अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खराब स्वास्थ्य को लेकर पार्टी ने पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रैलियां दो दिनों के लिए टाल दी हैं. बीजेपी के प्रदेश इकाई प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, 'चूंकि वह (शाह) स्वस्थ नहीं हैं, इसीलिए हमने तारीखों(रैलियों की) में बदलाव करने का फैसला किया है जिससे वह उनमें शरीक हो सकें.

अमित शाह मालदा में 22 जनवरी को पहली रैली को संबोधित करेंगे. वह 23 जनवरी को बीरभूम और झाड़ग्राम जिलों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं, 24 जनवरी को दक्षिण परगना और नदिया जिलों में रैलियों को संबोधित करेंगे.'

बीजेपी ने गुरुवार को कहा था कि स्वाइन फ्लू होने के चलते शाह को नई दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है. वह स्वस्थ हो रहे हैं और एक-दो दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.

बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल को एक वरीयता वाले राज्य के रूप में चुना है. घोष ने कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी कुछ रैलियां कराने पर विचार कर रही हैं हालांकि अब तक तारीखों की पुष्टि नहीं की गई है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi