सोमवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ‘गिरेबान पकड़ने’ संबंधी अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. बीजेपी अध्यक्ष ने पिछले दिनों जयपुर में युवाओं के संवाद में कहा था कि कोई कांग्रेसी यदि आपके घर आए तो उसका गिरेबान पकड़ कर पूछना कि कांग्रेस ने जनता के लिए क्या किया है.’
रेवदर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गहलोत ने कहा, ‘अमित शाह ने कहा कि गिरेबान पकड़ लो. अगर हम एक दूसरे का गिरेबान पकड़ने लग जाएंगे और कानून तोड़ेंगे तो कानून व्यवस्था की स्थिति कहां रहेगी. यह कहने की शाह की हिम्मत कैसे हो गई, यह मेरी समझ से परे है. मैंने कहा कि शाह जी, आपको माफी मांगनी चाहिए.’
गहलोत के अनुसार, इस बारे में चुनाव आयोग को शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है ‘क्योंकि राज इनका है.’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि इस बार राज्य में कांग्रेस की लहर चल रही है और पार्टी भारी बहुमत से जीतेगी. गहलोत ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने का लक्ष्य रखें. साथ ही उन्होंने कहा, ‘कोई मतभेद, मनभेद नहीं है. राजस्थान में सभी नेता एकजुट हैं.’
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 7 दिसंबर को मतदान होना है. चुनावों की मतगणना अन्य चार राज्यों के साथ 11 दिसंबर को होगी.
सिंह ने कहा, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद में मदद करता है, उसके साथ कोई क्रिकेट मैच नहीं होना चाहिए
अदालत ने मामले में सीबीआई के जरिए गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए 3, 4 अप्रैल की तारीख तय की.
डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किया गया जैश का आतंकी शाहनवाज कुलगाम और आकिब पुलवामा का रहने वाला है.
तेंदुलकर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलकर उसे दो अंक देना गवारा नहीं है, क्योंकि इससे क्रिकेट महाकुंभ में इस चिर प्रतिद्वंद्वी को ही फायदा होगा
रितेश देशमुख, जॉनी लीवर और अरशद वारसी की सटीक कामिक टाईमिंग, अनिल कपूर और संजय मिश्रा निराश करते हैं