live
S M L

अमित शाह बोले- डंके की चोट पर कहता हूं कि अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर, अपना पक्ष रखें राहुल गांधी

शाह ने कहा कि गठबंधन करने वाले बुआ भतीजा से पता लगता है कि बीजेपी कितनी मजबूत है

Updated On: Feb 02, 2019 03:18 PM IST

FP Staff

0
अमित शाह बोले- डंके की चोट पर कहता हूं कि अयोध्या में बनना चाहिए राम मंदिर, अपना पक्ष रखें राहुल गांधी

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तराखंड के देहरादून में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और गठबंझन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'राहुल बाबा अपना पक्ष साफ करो और बताओ कि आप उस जगह मंदिर चाहते हो या नहीं चाहते हो. मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि उसी जगह राम का भव्य मंदिर बनना चाहिए.'

शाह ने गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'गठबंधन के लिए यूपी की भी चर्चा होती है, कभी एक दूसरे का मुंह न देखने वाले, नमस्ते न करने वाले, बुआ-भतीजा एक मंच पर आ गए. वो एक हो गए. इससे पता लगता है कि हम कितने ताकतवर हैं कि उन्हें हमारी वजह से एक होना पड़ा.'

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इस मौके पर उन्होंन देहरादून में त्रिशक्ति सम्मेलन को संबोधित किया. शुक्रवार को पेश हुए बजट पर विपक्ष की चुटकी लेते हुए शाह ने कहा, 'कल के बजट के बाद से उनके चेहरे से नूर गायब है. जब देश का बजट पेश हो रहा था, तब जोश में बोलने वाले विपक्षियों के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं थी.'

शाह ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता मुश्किल से मुश्किल चुनाव को भी प्रचंड विजय में बदलने की ताकत रखता है. बीजेपी देश की एकमात्र पार्टी है जो चाय वाले को भी प्रधानमंत्री बनने का मौका देती है, वहीं ज्यादातर पार्टियों में पार्टी अध्यक्ष और प्रधानमंत्री वंशवाद की परंपरा के अनुसार तय होते हैं.

ये भी पढ़ें: Budget 2019: पिछले चार सालों में किसानों के लिहाज से अब तक का सबसे हल्का बजट

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बोले शाह- देश की सुरक्षा और विकास के लिए मोदी को फिर PM बनाना जरूरी

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi