महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी सेना शिवसेना के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा. शिवसेना लगातार बीजेपी पर हमलावर और राफेल से लेकर राम मंदिर के मुद्दे तक पार्टी को लगातार घेर रही है. लेकिन इसी बीच अब अमित शाह ने शिवसेना को कड़ा संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि वो महज गठबंधन के फेर में पार्टी के साथ कोई भी समझौता नहीं करेंगे.
साथ ही सूत्रों के हवाले से ये खबर भी है कि शाह ने महाराष्ट्र में पार्टी के सांसदों के बीच ये संदेश भी दिया है कि वो अगले लोकसभा में बस अपने दम पर चुनाव लड़ने को तैयार रहें क्योंकि ऐसी स्थिति बन सकती है कि शिवसेना के साथ कोई गठबंधन न हो.
बता दें कि अमित शाह ने बुधवार को नई दिल्ली में महाराष्ट्र के सांसदों के साथ मीटिंग की थी और उन्हें लोकसभा चुनावों के लिए तैयारी शुरू करने को कहा था. हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, मुंबई के एक सांसद ने बताया कि शाह इस बात को लेकर सकारात्मक थे कि महाराष्ट्र में गठबंधन होगा लेकिन उन्होंने सबसे अकेले लड़ने को तैयार रहने को कहा. साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों के कामों और उपलब्धियों को लोगों के बीच ले जाने को भी कहा.
अमित शाह ने मीटिंग में कथित रूप से कहा, 'पार्टी की संभावनाओं को ताक पर रखकर इन चुनावों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा. हमने 2014 के विधानसभा चुनाव में अनुमान से अधिक सीटें जीती थीं और ये 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हो सकता है.'
बता दें कि शिवसेना पहले ही बीजेपी और पीएम मोदी को टारगेट कर रही है और घोषणा भी कर चुकी है कि वो अगले चुनावों में अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उद्धव ठाकरे और संजय राउत पीएम मोदी के खिलाफ चौकीदार, जुमलेबाज जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही राम मंदिर और राफेल पर कांग्रेस की तर्ज पर जमकर विरोध कर रही है, ऐसे में दोनों पार्टियों का दोबारा साथ आना थोड़ा मुश्किल लगता है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.