लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. बीजेपी पुरजोर तैयारी के साथ सियासी रणभूमि में उतर चुकी है. इसी के मद्देनजर मंगलवार यानी आज बीजेपी ने देश में मेगा चुनावी अभियान का आगाज कर दिया. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में अपने घर से बीजेपी का झंडा फहराकर 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान की शुरुआत की. खबर है कि 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' इस अभियान के तहत अमित शाह ने अपने घर पर बीजेपी का झंडा और स्टीकर लगाकर, 2019 में फिर से बीजेपी सरकार बनाने और मोदी के साथ मजबूती से खड़े होने का संकल्प दोहराया.
Gujarat: BJP President Amit Shah flags off 'Mera Pariwar, Bhajpa Pariwar' campaign from his residence in Ahmedabad. Gujarat CM Vijay Rupani also present. pic.twitter.com/da7ns8LFXA
— ANI (@ANI) February 12, 2019
सूत्रों की मानें तो बीजेपी ने इस अभियान के जरिए अपने नाम और चुनावी चिन्ह को घर-घर तक पहुंचाने की रणनीति बनाई है. बीजेपी ने इस अभियान के जरिए पांच करोड़ से ज्यादा परिवारों को अपने साथ जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की ऑडियो मौजूद है. इस ऑडियो में बीजेपी अध्यक्ष कह रहे हैं- मैं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 12 फरवरी को करोड़ों देशवासियों के साथ अपने घर पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा और स्टिकर लगाकर मेरा परिवार भाजपा परिवार की शुरुआत कर रहा हूं.' 2019 के चुनाव में फिर एक बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनाने के लिए मोदी जी के साथ खड़े रहेंगे.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज सुबह अपने घर पर झंडा फहराकर इस अभियान का आगाज किया. इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी भी मौजूद थे. इसके बाद उन्होंने दीनदयाल ऑडिटोरियम में ही देशभर में 'मेरा परिवार भाजपा परिवार' अभियान लॉन्च किया. इस कार्यक्रम में अमित शआह ने कहा- 3 मार्च को विजय संकल्प रैली के लिए देश भर में हर विधानसभा क्षेत्र में 3 करोड़ से अधिक मोटरसाइकिलें प्रचार करेंगी. उन्होंने आगे कहा- मैं देशभर में घूमता हूं. नॉर्थईस्ट से लेकर कन्याकुमारी तक और असम से लेकर गुजरात तक. देश की जनता नरेंद्र मोदी जी के साथ छत की तरह खड़ी है. जनसमर्थन लोगों की आंखों में दिखाई पड़ता है.
BJP President Amit Shah at the flagging off of #MeraParivarBhajapaParivar campaign in Ahmedabad: On 3rd March, over 3 crore motorcycles will campaign in every Vidhan Sabha constituency across the country for Vijay Sankalp rally. #Gujarat pic.twitter.com/LzpiAAcLJ9
— ANI (@ANI) February 12, 2019
BJP President Amit Shah in Ahmedabad: Main desh bhar mein ghuumta hoon. Northeast se lekar Kanyakumari tak aur Assam se lekar Gujarat tak, desh ki janata Narendra Modi ji ke sath chhattan ki tarah khadhi hai. Jan samarthan logon ki aankhon mein dikhai padta hai. #Gujarat pic.twitter.com/24Z6ERxiyc
— ANI (@ANI) February 12, 2019
बता दें कि शाम 3 बजे अमित शाह गोधरा में पंचमहल, दाहोद और छोटा उदयपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का क्लस्टर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.