बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह तेलंगाना पहुंचे हुए हैं. उनके इस दौरे से राज्य के विधानसभा चुनावों का बिगुल बज गया है. यहां उन्होंने टीआरएस पर हमले किए.
यहां मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ समय पहले वन नेशन, वन इलेक्शन का विचार सामने रखा था और चंद्रशेखर राव ने इसका समर्थन भी किया था लेकिन अब उन्होंने अचानक अपनी कैबिनेट को भंग करके दो-दो चुनावों पर खर्च करने का फैसला ले लिया है.
प्रधानमंत्री मोदी जी ने one nation, one election का एक विचार देश के सामने रखा है, के. चंद्रशेखर राव जी ने भी कुछ समय पहले इसका समर्थन किया था लेकिन मुझे आश्चर्य है कि आज उनकी पार्टी तेलंगाना को दो चुनाव के खर्च को वहन करने पर मजबूर कर रही है : श्री अमित शाह #AmitShahInTelangana pic.twitter.com/COT6EbtsBW
— BJP (@BJP4India) September 15, 2018
उन्होंने कहा कि टीआरएस आरक्षण की राजनीति कर रही है लेकिन चुनावों में उसे जीत नहीं मिलेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी तेलंगाना की सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी और बड़ी जीत हासिल करेगी. शाह का कहना था कि टीआरएस वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है लेकिन राज्य की जनता जानती है कि विकास और कानून से जुड़े हर पहलू पर केसीआर की सरकार फेल रही है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में हम बड़ी उम्मीद के साथ जा रहे हैं. बीजेपी को बड़ी जीत दिलवाइए. उन्होंने कहा कि यहां टीआरएस और कांग्रेस दोनों ही विपक्षी पार्टियां हैं, हम दोनों के ही खिलाफ लड़ेंगे.
पत्रकारों की ओर से पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों की वजह से ऐसे हालात उठे हैं और सरकार इसे ठीक करने के लिए रास्ते ढूंढ रही है.
सीएम का चेहरा किसको बनाएंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी ने अभी कोई चेहरा नहीं चुना गया है.
अमित शाह ने तेलंगाना पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हैदराबाद में सफाई अभियान में हिस्सा भी लिया.
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रव्यापी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत आज बेगमपेट, हैदराबाद (तेलंगाना) में अपना श्रमदान दिया।
आइये हम सब मिलकर एक स्वच्छ,स्वस्थ व स्वर्णिम भारत बनाये। #SwachhataHiSeva pic.twitter.com/hHJ0g2IOCR— Amit Shah (@AmitShah) September 15, 2018
अमित शाह दोपहर दो बजे हैदराबाद ओल्ड सिटी स्थित प्रसिद्ध लाल दरवाजा मंदिर के दर्शन करने जाएंगे. शाम चार बजे महबूबनगर में पार्टी के ‘बीजेपी शंकरवम’ कार्यक्रम में भाग लेंगे. फिर 6:30 बजे कोथुर गांव में होटल पेपॉरस फोर्ट में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और जिला प्रभारियों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर बैठक करेंगे.
Schedule of BJP National President Shri @AmitShah's public and organizational programs in Telangana today. #AmitShahInTelangana pic.twitter.com/4glmrWD1go
— BJP (@BJP4India) September 15, 2018
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.