बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को मध्यप्रदेश के रतलाम में एक रैली को संबोधित करने के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर हमला करने से भी नहीं चूके. उन्होंने सिंह को 'मौनी बाबा सिंह जी' बताते हुए कहा कि जब वह विदेश यात्रा पर जाते थे, तो उनकी स्पीच का स्क्रिप्ट सोनिया गांधी लिखा करती थी. सिंह का काम केवल उसे पढ़ना होता था.
शाह ने चुटकी लेते हुए कहा, कभी-कभी जिस पेज को थाइलैंड में पढ़ा जाना चाहिए, वह सिंह उसे मलेशिया में पढ़ लेते थे और जो पेज उन्हें मलेशिया में पढ़ना चाहिए, वो थाइलैंड में. उन्हें हाथों में सोनिया जी द्वारा बनी स्क्रिप्ट मिलती थी, सो वो उसे बिना सोचे समझे पढ़ जाते थे.
वहीं जब मोदी जी विदेश यात्रा पर जाते हैं तो हजारों लोग उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.
शाह ने इस दौरान घुसपैठियों पर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'घुसपैठिए' दीमक की तरह होते हैं. इन्हें देश से बाहर कर देना चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने 'जय जवान-जय किसान' का नारा दिया था. किसान, जो लोगों का पेट भरते हैं और जवान जो देश के बॉर्डर की रक्षा करते हैं, लेकिन ये घुसपैठिए उस दीमक की तरह हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं. उन्हें हटाना बेहद ही जरूरी है.
बीजेपी सरकार ने असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) बनाकर 40 लाख घुसपैठियों को पहली नजर में चिन्हित किया. इतना करने पर ही कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सरीखे दल इस तरह हाय-तौबा मचाने लगे जैसे इनकी नानी मर गई हो.'
उन्होंने आगामी चुनावों में मध्यप्रदेश और देश में बीजेपी को दोबारा जिताने की अपील करते हुए कहा, 'हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि हम घुसपैठियों को चुन-चुन कर पूरे देश से बाहर निकालेंगे. क्योंकि हम वोट बैंक की राजनीति नहीं करते और हमारे लिए देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.'
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.