दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कश्मीर पहुंचे. यहां पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता ऐसे-ऐसे बयान देते हैं जिन्हें मैं बोल भी नहीं सकता. उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद ने जो बयान दिया उसका समर्थन लश्कर-ए-तैयबा भी करता है.
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 65वें बलिदान दिवस के मौके आयोजित एक रैली में अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर आज अगर भारत से जुड़ा है तो इसके पीछे श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान मुख्य कारण हैं.
#WATCH: BJP President Amit Shah says in Jammu, "Ghulam Nabi Azad bayan karte hain, main to apne munh se us bayan ko dohra bhi nahin sakta. Wo bayan karte hain, aur bayan karte hi Lashkar-e-Taiba iska samarthan kar deta hai" #JammuAndKashmir pic.twitter.com/Dt6Ow4Rucj
— ANI (@ANI) June 23, 2018
कांग्रेस के नेताओं द्वारा लगातार हो रही बयानबाजी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद के बयान का लश्कर समर्थन कर रहा है. राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस और लश्कर के बीच में किस तरह का रिश्ता है. सैफुद्दीन सोज पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी कभी कश्मीर को भारत से अलग नहीं होने देगी. जम्मू-कश्मीर हिंदुस्ता का अटूट हिस्सा है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने खून से इस धरती को सींचा है.
Last yr when I came to J&K, we were in a coalition govt. Today, President's rule is imposed here since we took back our support. Political parties regret when their govt falls but BJP is the only party which raised slogans of 'Bharat Mata ki Jai'. It shows BJP's patriotism:A Shah pic.twitter.com/4DvENqzEPZ
— ANI (@ANI) June 23, 2018
उन्होंने कहा कि पिछले साल जब मैं यहां आया था तो हमारी गठबंधन की सरकार थी. पीडीपी से अलग होने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लग चुका है. राजनीतिक दल सरकार गिरने पर निराशा जाहिर करते हैं लेकिन बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जिसने भारत माता की जय का नारा लगाया, यह बीजेपी के राष्ट्रभक्ति को दिखाता है.
अमित शाह ने कहा कि जो 70 साल में नहीं हुआ वह मोदी सरकार ने जम्मू और कश्मीर के विकास के लिए करने का प्रयास किया लेकिन राज्य की सरकार द्वारा कोई विकास के कार्य को आगे नहीं बढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लिए सरकार नहीं बल्कि जम्मू-कश्मीर का विकास और उसकी सुरक्षा एक मात्र उदेश्य है. शाह ने आरोप लगाया कि महबूबा सरकार ने लद्दाखा के साथ भेदभाव किया.
We allotted 40 cr for development of Pashmina & 45 cr for Pampore haat. Two families from National Conference (NC) & People's Democratic Party (PDP) ruled #JammuAndKashmir for three generations but never did anything for Pashmina or Pampore haat: Amit Shah in Jammu pic.twitter.com/Ll6BwKlJxr
— ANI (@ANI) June 23, 2018
शाह ने कहा कि हमने पश्मीना के विकास के लिए 40 करोड़ और पाम्पोर हाट के विकास के लिए 45 करोड़ रुपए दिए. राज्य में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के परिवारों के तीन पीढियों ने राज किया लेकिन उन्होंने पश्मीना और पाम्पोर हाट के लिए कुछ नहीं किया.
There's no point for BJP to stay in power if goal of equal development in Jammu & Kashmir isn't achieved. Modi govt made several efforts but partiality towards Jammu & Ladakh continued. That's when we decided that we should rather protest in opposition: Amit Shah in Jammu pic.twitter.com/H3jePuYBa2
— ANI (@ANI) June 23, 2018
अमित शाह ने साफ कहा कि जब जम्मू और कश्मीर में समान विकास के लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका तो बीजेपी के लिए सत्ता में रहने का कोई मतलब नहीं था. मोदी सरकार ने तमाम प्रयास किए लेकिन जम्मू और लद्दाख से भेदभाव होता रहा. इसीलिए हमने फैसला किया कि हमें विपक्ष में रह कर इसका विरोध करना चाहिए.
जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की 'दोस्ती' टूटने और महबूबा सरकार गिरने के अमित शाह पहली बार जम्मू पहुंचे हैं. इस दौरे पर उनके साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन राम लाल और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के निदेशक डॉ. अनीरबन गांगुली भी गए हुए हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.