live
S M L

बीजेपी सरकार ने दिव्यांग लोगों को सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण दिया- अमित शाह

बीजेपी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. राजस्थान की मुख्यमंत्री से लेकर बीजेपी अध्यक्ष तक अब प्रदेश की जनता और अपने कार्यकर्ताओं से संपर्क साधने में लग गए हैं

Updated On: Sep 17, 2018 09:06 PM IST

FP Staff

0
बीजेपी सरकार ने दिव्यांग लोगों को सरकारी नौकरी में 4% आरक्षण दिया- अमित शाह

इस साल के अंत में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए अब बीजेपी पुरी तरह चुनावी मोड में आ गई है. एक तरफ जहां प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान गौरव यात्रा के जरिए पूरे प्रदेश के लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही हैं तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी तीन दिन के राजस्थान दौरे पर धुआंधार सम्मेलन कर रहे हैं.

इसी क्रम में आज अमित शाह भीलवाड़ा में थे जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. भीलवाड़ा में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दिव्यांग लोगों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत और शैक्षणिक संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण दिया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi