कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बीच शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी में जमकर जुबानी जंग चली. अमित शाह ने कर्नाटक में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की भावी सरकार ‘अपवित्र गठबंधनों’ की सरकार बताया. इसपर राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए बीजेपी को संवैधानिक संस्थाओं को 'अपमान' करने वाली पार्टी कहा.
शाह ने उन आरोपों को खारिज किया जिसके तहत कहा जा रहा था कि बीजेपी ‘हॉर्स ट्रेडिंग’ की कोशिश कर रही थी.
BJP president #AmitShah says governments formed by Congress-JD(S) alliances in #Karnataka are unlikely to last long.
— All India Radio News (@airnewsalerts) May 20, 2018
शनिवार को कर्नाटक विधानसभा में बहुमत परीक्षण से पहले बीएस येदियुरप्पा ने इस्तीफा दे दिया. इस घटना के बाद कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तेज कर दिए. इसी संदर्भ में राहुल गांधी के दिए बयान पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमला बोला था.
कर्नाटक में सरकार गिरने के बाद शनिवार को एक कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि बीजेपी किसी तरह के जोड़-तोड़ में शामिल नहीं थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ना सिर्फ हॉर्स ट्रेडिंग की बल्कि ‘पूरा अस्तबल ही बेच खाया.’ राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भ्रष्टाचारी’ कहे जाने पर शाह ने कहा कि वो कांग्रेस अध्यक्ष की टिप्पणियों की ‘गंभीरता से नहीं लेते.’
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी 2014 की तुलना में 2019 में अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार शाम दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था. राहुल ने आरोप लगाया कि उन्होंने (पीएम मोदी) विधायकों को ‘खरीदने’ को इजाजत दी और वह सभी संवैधानिक संस्थाओं का ‘अपमान’ कर रहे हैं. राहुल ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं और वह खुद ‘भ्रष्टाचार’ हैं.
Today’s Supreme Court order, vindicates our stand that Governor Vala acted unconstitutionally.
The BJP’s bluff that it will form the Govt., even without the numbers, has been called out by the court.Stopped legally, they will now try money & muscle, to steal the mandate.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि बेहतर होगा कि राज्यपाल वजुभाई बाला इस्तीफा दें लेकिन मुद्दा उनके इस्तीफे से बड़ा है. मुद्दा यह है कि आज बीजेपी और आरएसएस हर संस्था पर आक्रमण कर रहे हैं. बाद में राहुल ने ट्वीट किया, ‘आखिर में भारत की आवाज और लोकतांत्रिक भावना ही हमेशा अत्याचार पर जीत हासिल करती है.’
In the end, India’s voice and democratic spirit will always triumph over tyranny.
Satyamev Jayate— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 19, 2018
राहुल ने आरोप लगाया, ‘खुलेआम प्रधानमंत्री और अमित शाह कांग्रेस पार्टी और जनता दल एस के विधायकों को खरीदने को बढ़ावा दे रहे थे. इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग सबके सामने है.’
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.