live
S M L

'मौत का सौदागर' बोलने पर सोनिया गांधी को क्यों नहीं दी नसीहत

अमित शाह ने कहा, यूपीए में घोटाले पर घोटाले होते रहे, लेकिन तब मनमोहन सिंह जी को इसमें कुछ गलत नहीं लगा

Updated On: Dec 14, 2017 08:20 AM IST

FP Staff

0
'मौत का सौदागर' बोलने पर सोनिया गांधी को क्यों नहीं दी नसीहत

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नरेंद्र मोदी पर पलटवार करने के बाद अब अमित शाह ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बुधवार को अमित शाह ने मनमोहन सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'तब मनमोहन सिंह जी की शब्द और जगह के सही इस्तेमाल की नसीहत कहा गई थी जब सोनिया गांधी ने मोदी जी को 'मौत का सौदागर कहा था. और तब भी जब राहुल जी ने अध्यादेश फाड़ा था. अमित शाह ने कहा, यूपीए  में घोटाले पर घोटाले होते रहे, लेकिन तब मनमोहन सिहं जी को  इसमे कुछ गलत नहीं लगा.

क्या कहा था मनमोहन सिंह ने?

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोपों पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी के भ्रामक प्रचार से बेहद दुखी हूं. बता दें कि प्रधानमंत्री ने गुजरात चुनाव प्रचार में रविवार को कहा था कि कांग्रेस के निलंबित नेता मणिशंकर अय्यर ने 6 दिसंबर को पाकिस्तान के कुछ बड़े अधिकारियों के साथ मुलाकात की, जिनमें और कई लोग भी शामिल हुए.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi