अपडेट2 : युवा हुंकार रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को नहीं जनता को हिसाब देने आया हूं. हुड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 13वें वित्त आयोग में 14 हजार करोड़ से बढ़ाकर 42 हजार करोड़ का बढ़ाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मनोहर लाल ने भष्टाचार मुक्त सरकार दी है. चौटाला पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में तो मुख्यमंत्री तक जेल जा चुके हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि मनोहर सरकार ने हरियाणा को केरोसिन मुक्त किया.
अपडेट1 : शाह के मुताबिक, कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनकी लागत का 50 फीसद तक लाभ नहीं दिया जबकि मोदी सरकार जबसे पॉवर में आई है, किसानों की मांगें पूरी कर रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को जींद में एक बाइक रैली में हिस्सा लेंगे. शाह की रैली को लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
15 फरवरी 2018 को @bjp4india के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय @AmitShah जी के नेतृत्व में जींद में होने वाली 'युवा हुंकार रैली' में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/Q2EScqF9vx
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 14, 2018
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक लाख समर्थकों के साथ बाइक पर पार्टी का प्रचार करेंगे. इस दौरान वे 424 मीटर की दूरी बाइक से तय करेंगे. खट्टर सरकार ने इस रैली के लिए 3 नई रॉयल एनफील्ड बाइक मंगवाई है. इस रैली में 50 लाख की कीमत वाली ट्रायंफ रॉकेट थर्ड टूरिंग से लेकर हार्ले डेविडसन जैसी बाइकों पर पार्टी के नेता सवार होंगे.
अमित शाह बुलेट पर सवार होकर रैली स्थल पर पहुंचेंगे. निर्धारित हेलीपैड पर उतरने के बाद वो सुभाष बराला की बाइक के पीछे बैठ कर रैली स्थल तक जाएंगे.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @AmitShah 15 फरवरी 2018 को जींद में 'युवा हुंकार रैली' को सम्बोधित करेंगे। आप सभी सादर आमंत्रित हैं। pic.twitter.com/Dj3fVLlpa1
— BJP (@BJP4India) February 14, 2018
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रैली की तैयारियों और व्यवस्थाओं का बुधवार को जायजा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर ने खुद बाइक चलाई और बाइक से ही पूरे इलाके में तैयारियों का जायजा लिया.
श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में होने वाली 'युवा हुंकार रैली' में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि यातायात नियमों का पालन करते हुए निर्धारित Speed के साथ Helmet पहनकर ही Bike चलाएं तथा गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें। आपकी सुखद यात्रा के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/tQBvRnMM8X
— Manohar Lal (@mlkhattar) February 14, 2018
रिपोर्टों के मुताबिक बीजेपी ने जो तीन रॉयल एनफील्ड बाइक मंगवाई है वह एजेंसी की तरफ से ऑफर की गई हैं. इस रैली के जरिये अमित शाह 2019 चुनाव के लिए हरियाणा की धरती से चुनावी बिगुल फूकेंगे और मिशन 2019 का शंखनाद करेंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
Feb 15, 2018
बीजेपी प्रमुख अमित शाह, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उनकी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों ने मंच पर हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और रैली को सफल बताया.
फोटो-भूपिंदर मोर/101 रिपोर्टर्स
अपने संबोधन के दौरान अमित शाह ने कहा कि हरियाणा सरकार की उप्लब्धि इतनी है कि सात दिन की भागवत बैठानी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि हुड्डाजी सुन लीजिए पाई-पाई का हिसाब लेकर आया हूं, हिम्मत हो तो सुन लीजिए. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस अपने चट्टों-बट्टों को पैसा देती थी और हम जनता के लिए पैसे देते हैं, खट्टर पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है.
मनोहर लाल खट्टर सरकार की तारीफ करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने तबादलों के उद्योग को बंद किया. ऑनलाइन व्यवस्था लागू करके इस व्यापार को बंद किया. भर्तियों में पारदर्शिता लाई गई. साथ ही उन्होंने कहा कि लिंगानुपात में सुधार को लेकर सबसे अग्रणी राज्य बना हरियाणा. 2019 लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 की 10 सीट पर भाजपा की जीत होगी.
बीजेपी अध्यक्ष ने बताया, हरियाणा को कांग्रेस सरकार में कितना फंड मिलता था और बीजेपी की केंद्र सरकार कितना दे रही है.
शाह ने कहा, अगले दो चुनावों में हमारी पार्टी और दो प्रदेशों में सरकार बनाएगी. बीजेपी 19 राज्यों से बढ़कर 21 राज्यों में पहुंचेगी.
शाह ने कहा, कांग्रेस ने कहा था कि जब अमित शाह यहां आएं तो चार साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करें. हम रिपोर्ट कार्ड पेश नहीं करते बल्कि हरियाणा के लोगों को डिटेल देने आए हैं.
जींद रैली में मंच पर अन्य नेताओं के साथ मौजूद बीजेपी अध्यक्ष.
फोटो-मनोज कुमार/101 रिपोर्टर्स
शाह के मुताबिक, कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनकी लागत का 50 फीसद तक लाभ नहीं दिया जबकि मोदी सरकार जबसे पॉवर में आई है, किसानों की मांगें पूरी कर रही है.
शाह ने कहा, हरित क्रांति का नारा हरियाणा के किसानों की बदौलत पूरा हुआ. सबसे ज्यादा मेडल लेने वाला राज्य हरियाणा ही है. प्रदेश और देश की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है.
लड़ाकों की धरती है हरियाणाःशाह
रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, हरियाणा लड़ाकों, यूथ, किसानों और शहीदों की धरती है. शाह ने कहा कि वे इन सब का नमन करते हैं. उन्होंने कहा, यह ऐसी धरती है जिसने देश की रक्षा के लिए जवान दिए तो लोगों का पेट भरने के लिए किसान भी दिए.
इनपुट-सत सिंह/101 रिपोर्टर्स
जींद में अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.
रैली के लिए तैयार मंच पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित खट्टर सरकारी की पूरी कैबिनेट और विधायक मौजूद हैं. आयोजकों का दावा है कि प्रदेश भर से कार्यकर्ता एक लाख मोटर साइकिल के जरिए रैली में पहुंचे हैं. रैली स्थल पर तीन मंच बनाया गया है. वीवीआईपी, वीआईपी और कल्चरल. सुरक्षा के नजरिए से जमीन से आसमान तक से ड्रोन ओर दो हेलीकॉप्टर नजर रखे हुए हैं. हरियाणा पुलिस के साथ-साथ अर्ध सैनिक बल के जवान भी तैनात किए गए हैं.
युवा हुंकार रैली को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि हरियाणा में पहली बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई. 90 की 90 विधानसभा क्षेत्रों में समान विकास का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी क्षेत्रवाद का सफाया कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जमीनों और नौकरियों की लूट खसोट को बंद किया. टेंडर प्रणाली में ई-सिस्टम लागू किया. इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी को लेकर पिछली सरकार को भी घेरा.
जींद में आयोजित बीजेपी की युवा हुंकार रैली को संबोधित कर रहे हैं मनोहर लाल खट्टर. राजनीतिक जानकार इसे 2019 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की तैयारी का हिस्सा मान रहे हैं. वहीं बीजेपी ने इस रैली को ऐतिहासिक बताया है.
अमित शाह के रैली स्थल पर उमड़ा अपार जनसमूह.
अमित शाह की रैली को लेकर खट्टर कैबिनेट काफी उत्साहित है. हरियाणा सरकार के सभी मंत्री हाथ में हाथ डालकर हरयाणवी गाने पर नाचे. अमित शाह कुछ ही पल में मंच पहुंचेंगे. सुभाष बराला ने अमित शाह को गदा भेंट कर स्वागत किया.
हेलीपैड से बाइक पर सवार होकर रैली स्थल की ओर रवाना हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह.
अमित शाह का हेलीकॉप्टर जींद में उतरा. शाह यहां युवा हुंकार रैली को संबोधित करेंगे.
फोटो-सत सिंह/101 रिपोर्टर
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर बीजेपी की रैली के खिलाफ अपने कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे थे. बाद में उन्हें एहतिआतन हिरासत में ले लिया गया.
इनपुट-मनोज कुमार/101 रिपोर्टर
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर को पुलिस ने हिरासत में लिया.
जींद में अमित शाह की बाइक रैली में काला झंडा दिखाने को लेकर पुलिस ने तंवर को हिरासत में लिया. तंवर के साथ कुछ अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर भी पुलिस कार्रवाई हुई.
इनपुट-मनोज कुमार/101 रिपोर्टर
सीएम खट्टर के मुताबिक, पूरे प्रदेश से एक लाख से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ताओं के युवा हुंकार रैली में पहुंचने की उम्मीद है.
करनाल जिले के घरौंदा क्षेत्र में मुफ्त हेलमेट पाने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़.
इनपुट-मनोज कुमार/101 रिपोर्टर
सीएम खट्टर रैली के स्थान पर पहुंचे और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का इंतजार कर रहे हैं जो यहां हेलीकॉप्टर से पहुंचने वाले हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रैली की कुछ नई तस्वीरें भेजीं.
हिसार के उकलाना से बीजेपी कार्यकर्ताओं की बाइक रैली 'युवा हुंकार रेली' में शामिल होने पहुंची.
इस रैली को सफल बनाने के लिए हरियाणा के कोने-कोने से बीजेपी कार्यकर्ता जींद पहुंच रहे हैं.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बाइक पर सवार होकर कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क पर निकले.
अमित शाह की रैली के मद्देनजर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोरदार उत्साह देखा जा रहा है.