live
S M L

अमरिंदर सिंह बोले- लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी कांग्रेस

अमरिंदर ने दावा किया कि राहुल गांधी देश के अगले पीएम बनेंगे

Updated On: Jan 25, 2019 09:36 PM IST

Bhasha

0
अमरिंदर सिंह बोले- लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत हासिल करेगी कांग्रेस

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने प्रियंका गांधी की सियासी एंट्री को बड़ा दांव बताया है. उन्होंने कहा, 'इस कदम से न केवल यूपी बल्कि पूरे देश का राजनीतिक समीकरण बदल जाएगा.'

पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के जन संपर्क अभियान की शुरुआत करते हुए अमरिंदर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भारत के सपने को पूरा करने के लिए प्रियंका गांधी को राज्य का पार्टी नेतृत्व पूरा समर्थन देगा.

अमरिंदर ने दावा किया कि राहुल गांधी देश के अगले पीएम बनेंगे. कांग्रेस कार्यकर्ता लंबे समय से प्रियंका के पार्टी में आने की मांग कर रहे थे और अब जाकर यह मांग पूरी हो गई है.

अमरिंदर ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस सभी 13 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी. सिंह ने औपचारिक तौर पर मिशन13 अभियान की शुरुआत कर दी.

ये भी पढ़ें: मुझे सवालों से डर नहीं लगता, जितना हो सके असहज कर देने वाले सवाल पूछ लीजिए: राहुल गांधी

ये भी पढ़ें: 10% सवर्ण आरक्षण पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकार, केंद्र सरकार को दिया नोटिस

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi