live
S M L

अमरिंदर सिंह बने पंजाब के सीएम, ये हैं उनके मंत्रिमंडल के नवरत्न

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है.

Updated On: Mar 16, 2017 06:02 PM IST

FP Staff

0
अमरिंदर सिंह बने पंजाब के सीएम, ये हैं उनके मंत्रिमंडल के नवरत्न

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनके साथ 9 मंत्रियों ने भी शपथ ली है.

जानिए पंजाब के नए मंत्रिमंडल के बारे में:

ब्रह्म मोहिंद्रा

brahm-mohindra

पटियाला देहाती सीट से ब्रह्म मोहिंद्रा लगातार छठी बार विधायक चुने गए हैं. उनकी गिनती पंजाब के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं में होती है. वह बेअंत सिंह की सरकार के वक्त भी मंत्री रह चुके हैं. मोहिंद्रा 2002 से लेकर 2007 के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के वक्त वह कई बोर्डों के चेयरमैन भी रह चुके हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू

Amritsar: Congress party candidate Navjot Singh Sidhu addresses an election campaign rally for Punjab Assembly elections at Verka, about 25 km from Amritsar on Monday. PTI Photo (PTI1_23_2017_000239B)

विधानसभा चुनाव से ठीक पहले नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय जनता पार्टी का नाता छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. सिद्धू को बतौर स्टार प्रचारक कांग्रेस ने इस्तेमाल किया था. उनको डिप्टी सीएम बनाने के भी कयास थे लेकिन फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा.

मनप्रीत सिंह बादल

ManpreetSinghBadal

मनप्रीत सिंह बादल ने चुनाव से करीब 6 महीने पहले अपनी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) का विलय कांग्रेस में किया था. वह बठिंडा शहरी सीट से  जीते हैं. अमरिंदर सिंह ने पहले ही एलान कर रखा है कि सरकार बनने पर मनप्रीत बादल को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी.

साधु सिंह धरमसोत

SadhuSingh

दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले साधु सिंह धरमसोत लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं. उन्हें कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेहद नजदीकी माने जाते हैं. वह दलित नेता हैं इसलिए उनका मंत्रिमंडल में होना तय माना जा रहा था.

राणा गुरजीत सिंह

RanaGurjeet

कपूरथला के विधायक राणा गुरजीत सिंह जालंधर से सांसद भी रह चुके हैं. राणा गुरजीत सिंह लगातार कैप्टन कैंप से ही जुड़े रहे हैं. वह काफी वरिष्ठ नेता हैं.

तृप्त राजेंद्र बाजवा

Tripat-Rajinder-Singh-Bajwa

बाजवा पंजाब में कांग्रेस का जटसिख चेहरा हैं. वह लगातार पांचवीं बार विधायक बने हैं. उन्हें भी कैप्टन अमरिंदर सिंह का नजदीकी माना जाता है.

चरणजीत सिंह चन्नी

Channi

दलित समुदाय से आने वाले चन्नी पिछली विधानसभा में पंजाब कांग्रेस विधायक दल के नेता रह चुके हैं. चमकौर साहिब विधानसभा से चरणजीत चन्नी लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार

रजिया सुल्ताना

razia

2002 में कैप्टन सरकार के वक्त रजिया सुल्ताना मुख्य संसदीय सचिव थीं. वह मुस्लिम समुदाय से पंजाब कांग्रेस की एकमात्र बड़ी नेता हैं. वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के नजदीकी आईपीएस अफसर मोहम्मद मुस्तफा की पत्नी हैं.

अरुणा चौधरी

Aruna

अरुणा लगातार तीसरी बार जीतकर विधानसभा पहुंची हैं. दीनानगर विधानसभा क्षेत्र से जीती हैं.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi