live
S M L

बीजेपी चाहे तो राम मंदिर के लिए विधेयक ला सकती है: अमर सिंह

राम मंदिर पर आचार संहिता लागू होने के पहले विधेयक लाने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है

Updated On: Nov 10, 2018 11:03 PM IST

Bhasha

0
बीजेपी चाहे तो राम मंदिर के लिए विधेयक ला सकती है: अमर सिंह

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी चाहे तो राम मंदिर निर्माण के लिए संसद में विधेयक ला सकती है. एक कार्यक्रम में सिंह ने कहा कि बीेजेपी के पास पर्याप्त बहुमत है. ऐसे में अगर कोर्ट से समय रहते निर्णय नहीं होता तो उसे आचार संहिता लगने से पहले संसद के संयुक्त सत्र में विधेयक लाकर मंदिर निर्माण के मार्ग को प्रशस्त करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को दरकिनार नहीं किया जा सकता.

राम मंदिर पर फैसला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है जिसपर जनवरी में सुनवाई होगी. अगले साल ही लोकसभा के चुनाव भी होने हैं ऐसे में बीजेपी के ऊपर मंदिर निर्माण को लेकर खासा दबाव है.

इसके पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधेयक के रास्ते मंदिर निर्माण का रास्ता साफ करने के संकेत दिए थे. एक कार्यक्रम में योगी आदित्यनाथ कहा था कि अयोध्या में जल्दी ही राम मंदिर बनेगा. और इसके लिए देश के सभी ‘राम भक्तों’ को खुशखबरी का लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. साथ ही आदित्यनाथ ने राम मंदिर के बनने में सबसे बड़ा रोड़ा कांग्रेस को बताया था.

यहां तक की बीजेपी प्राइवेट मेंबर बिल लाने की भी तैयारी में है.

यह भी पढ़ें:

राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लाने की तैयारी, जानिए इस विधेयक के बारे में सब कुछ

‘राम भक्तों’ को राम मंदिर के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा: योगी आदित्यनाथ

छत्तीसगढ़ चुनाव 2018: रायपुर में भी योगी ने अलापा राम मंदिर राग

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi