live
S M L

दूसरी पार्टी में शामिल होने की तैयारी में अमर सिंह

अमर सिंह ने कहा, राज्यसभा से इस्तीफा देने का सवाल ही नहीं उठता

Updated On: Feb 24, 2017 06:54 PM IST

Bhasha

0
दूसरी पार्टी में शामिल होने की तैयारी में अमर सिंह

समाजवादी पार्टी से निकाले गए अमर सिंह ने आज कहा है कि वह दूसरी पार्टी में शामिल होने के लिए अच्छा अवसर देख रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं तैयार हूं,  अच्छे अवसर का इंतजार कर रहा हूं. अगर ऐसा होता है तो उस पर विचार करने में खुशी होगी.’

राज्यसभा सचिवालय ने अमर सिंह को सपा से निष्कासित होने के बाद असंबद्ध सदस्य घोषित कर रखा है. जब उनसे पूछा गया कि अच्छे अवसर से उनका क्या मतलब है तो उन्होंने कहा कि यह जल्दबाजी वाला फैसला नहीं होगा और वह अपने पुराने अनुभव को ध्यान में रखते हुए ही फैसला लेंगे.

उन्होंने बताया कि उन्हें दो बार समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया है अब वह भविष्य में इस पार्टी में नहीं लौटेंगे.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह राज्यसभा से इस्तीफा देंगे तो उनका कहना था, ‘मैं क्यों इस्तीफा दूं. मुझे मुलायम सिंह यादव ने टिकट दिया था. अगर वह पार्टी अध्यक्ष रहते हुए मुझे ऐसा करने को कहते तो मैं खुशी-खुशी ऐसा कर देता.’ उन्होंने साफ किया है कि वह राज्य सभा के सदस्य बने रहेंगे.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi