live
S M L

अलवर: रामगढ़ सीट पर 28 जनवरी को वोटिंग, BSP कैंडीडेट के निधन के बाद रद्द हो गया था चुनाव

सीट पर चुनाव लड़ रहे बीएसपी उम्मीदवार का चुनाव से कुछ दिन पहले निधन हो गया था

Updated On: Jan 01, 2019 04:46 PM IST

FP Staff

0
अलवर: रामगढ़ सीट पर 28 जनवरी को वोटिंग, BSP कैंडीडेट के निधन के बाद रद्द हो गया था चुनाव

राजस्थान में अलवर जिले की रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव 28 जनवरी को होगा. चुनाव की तारीख भारतीय निर्वाचन आयोग ने कर दी है. दरअसल, इस सीट पर चुनाव लड़ रहे बीएसपी उम्मीदवार का चुनाव से कुछ दिन पहले निधन हो गया था.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि तीन जनवरी को अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार 10 जनवरी, 2019 तक नामांकन कर सकेंगे, वहीं 11 जनवरी तक नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. 14 जनवरी नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी. 28 जनवरी को मतदान कराया जाएगा और दो फरवरी को चुनाव से जुड़ी सभी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी.

निर्वाचन विभाग के बयान के अनुसार भारत निर्वाचन आयोग ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है.

अलवर की रामगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के लिए हिंदुत्व के प्रयोगशाला के तौर पर जानी जाती है. यहां से बीजेपी की तरफ से ज्ञानदेव आहूजा तीन बार से जीतते आ रहे थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें इस बार टिकट नहीं दिया था. हालांकि, अब नए सिरे से हो रहे चुनावों में देखना है कि पार्टियों की तरफ से किस-किसको टिकट दिया जाएगा.

बता दें कि राज्य की 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए सात दिसंबर को मतदान हुआ. इसमें कांग्रेस को सबसे अधिक 99 और बीजेपी को 73 सीटें मिलीं.

राज्य में अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi