गुजरात के राधानपुर से कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस और अपने रिश्तों पर चल रही अटकलों पर बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं नहीं जानता कि ये सब कौन फैला रहा है, मेरा राहुल गांधी पर पूरा विश्वास है.'
ठाकोर ने कहा, 'स्थानीय स्तर पर समस्याएं हो सकती हैं लेकिन मेरा राहुल गांधी पर पूरा भरोसा है.' गौरतलब है कि ठाकोर के बयान से पहले सियासी गलियारों में चर्चा थी कि वह गुजरात कांग्रेस से नाराज हैं और बीजेपी की तरफ अपना झुकाव कर सकते हैं. ठाकोर ने बीजेपी नेता शंकर चौधरी से भी मुलाकात की थी.
Alpesh Thakor, Congress MLA Radhanpur on reports of him being unhappy with Congress: I don’t understand who is spreading all this, I have complete faith in Rahul Ji, there can be issues at local level but we trust Rahul Ji. #Gujarat pic.twitter.com/e2BvDE47vc
— ANI (@ANI) January 24, 2019
कुछ दिनों पहले ही ठाकोर ने एकता रैली निकाली थी. इस रैली के बारे में पूछे जाने पर ठाकोर ने कहा था, 'इस रैली के जरिए ठाकोर समुदाय का ताकत दिखाना चाहता हूं.' दिलचस्प है कि इस रैली से कांग्रेस ने दूरी बनाकर रखी थी. कांग्रेस का एक भी नेता इस रैली में नजर नहीं आया था.
ठाकोर गुजरात कांग्रेस से नाराज हैं और इसकी वजह बताने में वो हिचकते भी नहीं है. उन्होंने कहा था कि गुजरात में कांग्रेस को अपनी कार्यशैली में बदलाव करने की जरूरत है. कांग्रेस को चाहिए कि मजबूत लोगों को लेकर सामने आएं.
ये भी पढ़ें: राहुल को प्रियंका पर भरोसा है, लेकिन इस कांग्रेस नेता को औरतें नाकाबिल लगती हैं!
ये भी पढ़ें: यस बैंक को मिला नया CEO, रवनीत गिल के नाम का हुआ ऐलान
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.