नए साल के पहले दिन मेघालय से बीजेपी के लिए एक खुशखबरी आई. ऐसी खबरें हैं कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं कभी कैबिनेट मंत्री रहे ए एल हेक मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। अगले कुछ महीनों में मेघालय में असेंबली चुनाव होने हैं. उससे पहले हेक का बीजेपी में शामिल होना भगवा पार्टी के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.
पीटीआई-भाषा के हवाले से मेघालय बीजेपी अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह ने कहा, हेक और तीन अन्य विधायक मंगलवार को गोल्फ लिंक ग्राउंड में होने वाली एक रैली में पार्टी में शामिल होंगे.
मेघालय में चुनाव प्रभारी बनाए गए केंद्रीय मंत्री के जे अल्फांस, बीजेपी के पूर्वोत्तर मामलों के प्रभारी राम माधव और पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक एवं असम के वित्त मंत्री हिमंत बिस्व सरमा सहित कई अन्य नेता इन विधायकों को रैली को संबोधित करेंगे.
बीजेपी में शामिल होने वाले बाकी विधायकों में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सनबोर शुलई और निर्दलीय - जस्टिन डीखर और रॉबिनस सिंग्कॉन - शामिल हैं. बीजेपी के एक नेता ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी.
पिछले ही हफ्ते मेघालय की सत्ता पर काबिज कांग्रेस के पांच सहित आठ विधायकों ने राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में चार जनवरी को शामिल होंगे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.