live
S M L

मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार के मंत्री ने की गाय मंत्रालय बनाने की मांग

कुछ दिनों पहले ही अखिलेश्वरानंद गिरि को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था

Updated On: Jun 20, 2018 10:47 AM IST

FP Staff

0
मध्य प्रदेश: शिवराज सरकार के मंत्री ने की गाय मंत्रालय बनाने की मांग

मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अखिलेश्वरानंद गिरि ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य में एक गाय मंत्रालय बनाने को कहा है. उन्होंने कहा है कि, 'मैं राज्य सरकार से निवेदन करता हूं कि वो एक गाय मंत्रालय का गठन करे. सीएम शिवराज सिंह चौहान खुद एक किसान हैं और हम जैसे लोग उनकी इस काम में मदद करेंगे. इस काम के लिए मेरे साथ जनता भी है.'

मालूम हो अभी कुछ दिनों पहले ही अखिलेश्वरानंद गिरि को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया था. इससे पहले उन्हें नर्मदा संरक्षण पैनल में नियुक्त किया गया था, जिसमें कंप्यूटर बाबा (नामदेव त्यागी), पंडित योगेंद्र महंत, भय्यूजी महाराज, स्वामी हरिहरनानंदजी सरस्वती और नरमदानंदजी शामिल थे. लेकिन अखिलेश्वरानंद गिरि इन लोंगो के साथ पैनल में रहना नहीं चाहते थे.

वो नर्मदा संरक्षण पैनल की कई बैठकों से नदारद भी दिखें. वो ऐसी किसी भी बैठक में नहीं जाते थे जहां कंप्यूटर बाबा और पंडित योगेंद्र महंत मौजूद होते थे. इसके बाद 10 जून को किसान सम्मेलन में वह शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर दिखे और 11 जून को उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दे दिया गया.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi