आम बजट को विपक्ष ने सिरे से खारिज कर दिया है. लगभग सभी विपक्षी पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने इसका विरोध किया है. इसी कड़ी में यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इसे अहंकारी और विनाशकारी बजट बताया है.
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि बीजेपी ने इस बजट से साबित कर दिया कि वह सिर्फ अमीरों की हिमायती है. केंद्रीय बजट पर अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि इस बजट से गरीब, किसान, मजदूर को निराशा मिली है.
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को हताशा के साथ ही इस बजट ने कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुंह पर तमाचा मारा है. अब जनता जवाब देगी.
गरीब-किसान-मजदूर को निराशा; बेरोजगार युवाओं को हताशा; कारोबारियों, महिलाओं, नौकरीपेशा और आम लोगों के मुँह पर तमाचा. ये जनता की परेशानियों की अनदेखी करने वाली अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट है. आख़री बजट में भी भाजपा ने दिखा दिया कि वो केवल अमीरों की हिमायती है. अब जनता जवाब देगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2018
जुमलेबाजी और नफरत की राजनीति के कारण हारी है बीजेपी
वहीं उन्होंने उपचुनावों पर भी प्रतिक्रिया दी. एसपी अध्यक्ष ने कहा कि जनता के साथ धोखा और जुमलेबाजी का यही परिणाम होता है. बीजेपी नफरत से भरी काढ की हांडी को बार-बार नहीं चढ़ा पाएगी.
उपचुनावों में हर जगह भाजपा की ऐतिहासिक हार ने साबित कर दिया है कि जनता के साथ धोखा और जुमलेबाज़ी करने का क्या हाल होता है. ये त्रस्त गरीबों, किसानों, युवाओं, कारोबारियों व अमन-चैन चाहनेवाले सच्चे देशप्रेमियों की जीत है. भाजपा अब नफ़रत से भरी काठ की हांडी फिर से नहीं चढ़ा पाएगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 1, 2018
इससे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली गुरुवार को संसद में 2018-19 के लिए आम बजट पेश किया. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधरा आ रहा है.
यह दुनिया में 7वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. साथ ही, उन्होंने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नई घोषणा की है. जेटली ने कहा है कि इस बजट में हम राज्यों के साथ मिलकर एजुकेशन क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे.
हालांकि केंद्र सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया है. सरकार के इस कदम से नौकरीपेशा लोगों को बड़ा झटका लगा है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.