प्रियंका गांधी के राजनीति में उतरने के फैसले से कांग्रेस का हर नेता और कार्यकर्ता खुशी जाहिर कर रहा है. अब समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी प्रियंका के राजनीति में आने को उचित कदम बताया है.
शनिवार को देश के 70वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में झंडा फहराने के बाद अखिलेश ने कहा कि राजनीति में नए लोगों को आना चाहिए इसलिए वो प्रियंका गांधी का स्वागत करते हैं. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी और इसके अध्यक्ष (राहुल गांधी) को इसके लिए बधाई देते हैं. उन्होंने प्रियंका को राजनीति में लाकर सही निर्णय लिया.
Akhilesh Yadav, SP President on #PriyankaGandhiVadra: Young people are being given chance, Samajwadi Party is happy. I would like to congratulate Congress party and their President that they took a right decision. pic.twitter.com/oZdIVxVbsJ
— ANI UP (@ANINewsUP) January 26, 2019
बीते 23 जनवरी को राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को कांग्रेस महासचिव बनाने की घोषणा करते हुए उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार सौंपा था. इस घोषणा के बाद उत्तर प्रदेश समेत देश भर के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी में लाए जाने का जोरशोर से स्वागत किया था.
बता दें कि प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा समेत अपने परिवार के साथ इस समय विदेश में हैं. इसलिए फरवरी के पहले हफ्ते में जब वो भारत लौटेंगी तो आधिकारिक रूप से सक्रिय राजनीति में इंट्री लेंगी.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.