अयोध्या मामले पर हाल ही में आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पलटवार किया है. रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रयागराज में कुंभ मेले में गए थे.
प्रयागराज दौरे के दौरान ही अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री योगी पर तंज कसते हुए कहा, 'हम 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) मना रहे थे, अगर कोई मुख्यमंत्री 26 जनवरी को ऐसी बातें करता है तो आप समझ सकते हैं कि वह कैसा मुख्यमंत्री होगा.'
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंडिया टीवी के एक शो में यह कहते हुए दिखे कि अगर सुप्रीम कोर्ट अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद को ना सुलझा पा रहा हो, तो हम उसे 24 घंटे में सुलझा देंगे. मुख्यमंत्री योगी के इसी बयान को लेकर रविवार को एसपी नेता अखिलेश यादव ने उनपर हमला बोला.
पहले किसानों को बचाओ
इसी के साथ अखिलेश ने कहा, 'मैं सीएम को बताना चाहूंगा कि लोगों ने उन्हें 90 दिन का समय दिया है, फसलों को बैल से बचाने के लिए कुछ करें. किसानों को सबसे पहले बचाने की जरूरत है.' गौरतलब है कि पिछले दिनों आवारा बैलों द्वारा फसल नष्ट किए जाने से परेशान किसानों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया था.
Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath's statement 'Can resolve Ram Mandir matter in 24 hours': We have just celebrated 26 January, if a CM says such things on 26 January you can imagine what kind of CM he must be. https://t.co/JHJ00o97np
— ANI UP (@ANINewsUP) January 27, 2019
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट न कर सके तो हम 24 घंटे में सुलझा देंगे राम जन्मभूमि विवाद: योगी आदित्यनाथ
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.