हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.
समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने सोमवार को कहा कि जो पार्टी कुछ दिन पहले काननू-व्यवस्था का मुद्दा बनाकर पूर्व की एसपी सरकार को घेरती थी वह आज खामोश है. मूकदर्शक बनी हुई है.
अखिलेश ने कहा कि अभी तो समाजवादी पार्टी खामोश है. हम राज्य सरकार का कोई विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर कानून-व्यवस्था की ऐसी स्थिति रही तो फिर पार्टी विचार करेगी कि उसे क्या करना है.
अखिलेश सोमवार को कानपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है तब से कानून-व्यवस्था की स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है.
उन्होंने कहा 'बीजेपी नेता कुछ दिन पहले तक समाजवादी पार्टी सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर घेरते थे लेकिन आज वह सब खामोश हैं, उनका कोई बयान नहीं आ रहा है. सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है.’
यह पूछे जाने पर कि क्या वह सरकार को कानूून-व्यवस्था के मुददे पर घेरेंगे, यादव ने कहा, ‘हम अभी कोई मोर्चा नहीं निकालेंगे, मौजूदा सरकार का कोई विरोध नही करेंगे लेकिन यदि आने वाले समय में भी कानून-व्यवस्था की स्थिति ऐसी ही रही तो पार्टी विचार करेगी कि उसे क्या करना है.’
रविवार को मुलायम सिंह के मैनपुरी में दिए गये बयान के बारे में पूूछे जाने पर, अखिलेख यादव ने कहा कि ‘नेता जी ने क्या कहा था, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.’