गाजीपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की पत्थरबाजी से हुई एक पुलिस कॉन्स्टेबल और दो स्थानीय नागरिकों की मौते के बाद विपक्ष लगातार उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ये घटना इसलिए घटी क्योंकि सीएम सदन में हो या मंच पर हों, उनकी एक ही भाषा है, 'ठोक दो'.' उन्होंने कहा कि, ' कभी पुलिस को नहीं समझ आता किसे ठोकना है, कभी जनता को नहीं समझ आता किसे ठोकना है.'
Akhilesh Yadav, SP on Ghazipur stone pelting incident where a policeman died: Ye ghatna isliye ghati hai kyunki CM sadan mein ho ya manch pe ho unki ek hi bhasha hai ‘thok do’. Kabhi police ko nahi samjh aata kise 'thokna' hai kabhi janta ko nahi samajh aata kise 'thokna' hai. pic.twitter.com/0eQCbhGhJe
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
वहीं वाराणसी जोन के ADG पीवी राम सास्त्री ने बताया कि , 'इस मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सीएमओ के मुताबिक पुलिस कॉन्सटेबल की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है.' उन्होंने बताया कि, 'मामले की जांच जारी है. 70-80 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.'
ADG Varanasi zone, PV Rama Sastry on Ghazipur stone pelting incident: 32 people have been named in the FIR. Around 70-80 unnamed persons also mentioned in the FIR. pic.twitter.com/9grPWnC7KC
— ANI UP (@ANINewsUP) December 30, 2018
इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि 'आदित्यनाथ के महाजंगलराज में न जनता सुरक्षित है,ना ही पुलिस. आज गाजीपुर में मोदीजी की रैली के बाद, भीड़ ने पुलिस कांस्टेबल,सुरेश वत्स की निर्मम हत्या की. इसके पहले इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की भीड़ ने हत्या की,जिसे CM ने ‘दुर्घटना’ क़रार दिया!' उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बीजेपी के राज में लोकतंत्र भीड़तंत्र के बराबर है'.
क्या है पूरा मामला?
शनिवार को गाजीपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराजा सुहेलदेव को समर्पित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए थे. यहां उन्होंने महाराजा सुहेलदेव के नाम पर एक पोस्ट स्टांप जारी कर रैली को संबोधित किया. मृतक पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स उसी सभा में ड्यूटी पूरी कर के वापस लौट रहे थे. तभी गाजीपुर में विरोध प्रदर्शन के दौरान निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसी पत्थरबाजी में वत्स की मौत हो गई.वहीं दो स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि निषाद पार्टी के कार्यकर्ता पहले से ही अटवा मोड़ पर प्रदर्शन कर रहे थे.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.