सरकारी बंगले खाली करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है.
Former Chief Ministers Mulayam Singh Yadav and Akhilesh Yadav vacate their official residences in compliance with the orders of the Supreme Court. pic.twitter.com/krbv3nTseM
— ANI UP (@ANINewsUP) May 31, 2018
अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है, जब तक उनके पास रहने के लिए कोई स्थाई व्यवस्था ना हो जाए तब तक उन्हें सरकारी गेस्ट हाउस में रहने दिया जाए. अखिलेश यादव ने गेस्ट हाउस में चार कमरे देने का अनुरोध किया है.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास खाली करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद राज्य सरकार के संपत्ति विभाग ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को 15 दिन के अन्दर सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया था.
अखिलेश यादव ने राज्य संपत्ति विभाग को लिखे पत्र में कहा है कि सरकारी गेस्ट हाउस में पार्टी के कार्यों के लिए एक कमरा मेरे लिए, एक कमरा कन्नौज से सांसद डिम्पल यादव के लिए और दो कमरे राज्यसभा सांसद संजय सेठ और सुंदर नागर के लिए 31 मई से बुक कर दिया जाए.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आने के बाद अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि उनके पास कोई आवास नहीं है. आवास बनाने के लिए उन्हें 2 साल का समय दिया जाए. यह याचिका अभी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.
इसी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री मायावती और राजनाथ सिंह ने भी अपने सरकारी आवास खाली करके अपने निजी आवासों में जा चुके हैं.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.