उत्तर प्रदेश की जनता को अखिलेश यादव ने बीजेपी और बीएसपी से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा की शनिवार को बनारस में प्रधानमंत्री का रोड शो फ्लॉप हो गया. लिहाजा उन्हें दोबारा रोड शो करना पड़ रहा है.
अखिलेश ने एक चुनावी सभा में कहा, ‘जो फेल होता है वही दोबारा परीक्षा देता है. मोदी का एक रोड शो फेल हो गया इसलिए दूसरा कर रहे हैं. कितने रोड शो करेंगे?’
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, ‘हम लैपटॉप और स्मार्ट फोन की बात करते हैं. लेकिन बीजेपी वाले कब्रिस्तान और शमशान की बातें कह रहे हैं. स्मार्ट फोन इसलिए दे रहे हैं ताकि आम जनता सरकार से सीधे जुड जाए.’
दूसरे रोड शो पर क्या है शत्रुघन सिन्हा की राय
बीजेपी के सांसद शत्रुघन सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री में एक बेचैनी नजर आ रही है.
Ye kisi kisam ki desperation ka bhi sanket deta hai. Ye kaisa desperation hai?: Shatrughan Sinha on PM Modi's roadshow in Varanasi pic.twitter.com/DxhGIYvxM1
— ANI (@ANI_news) March 5, 2017
मोदी पर हमला जारी रखते हुए अखिलेश ने कहा, ‘मिर्जापुर में प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर चीज में रेट चलता है. शिकायत में रेट, नौकरी में रेट, इसमें रेट, उसमें रेट....हम कहते हैं कि एक चीज का रेट बता दीजिए जो आप कहेंगे, हम मान लेंगे. हम तो रेट जानना चाहते हैं लेकिन वो नहीं बता रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को काम की बात करनी चाहिए लेकिन वह ‘मन की बात’ करते हैं और उनके मन की बात कोई नहीं समझा है. हमने कहा कि काम की बात कीजिए तो पीछे भाग रहे हैं.’
करीब डेढ़ घंटे तक आसाराम ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. कोर्ट में पेश की गई चार्जशीट में इस बात का जिक्र है
ग्राहक जोड़ने के मामले में फरवरी महीने में जियो ने अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया को बड़ी संख्या में पछाड़ दिया है
Europe on sale ऑफर के अंतर्गत टिकट बुकिंग करवाने पर यात्रियों को 30 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा. यह डिस्काउंट इकोनॉमी क्लास में भारत से यूरोप में किसी जगह की टिकट बुकिंग करवाने पर मिलेगा
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा था कि भारत के विकास में चार-पांच राज्य रोड़ा बन रहे हैं, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की मुख्य वजह को बताना उचित नहीं समझा
कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें देश के जाने-माने बाबाओं के खिलाफ गंभीर आरोप लगे और उन्हें दोषी भी ठहराया गया है