महाराष्ट्र में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं. कभी इन दोनों नेताओं के बीच वाकयुद्ध चलते थे, आज दोनों एक दूसरे से मुलाकात कर रहे हैं.
लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठजोड़ किए जाने की पैरवी करने के एक दिन बाद, एनसीपी नेता अजित पवार ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की.
एनसीपी के सूत्रों ने बताया कि पवार ने एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे के घर जाकर उनसे मुलाकात की. उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली.
बता दें कि अजीत पवार ने मंगलवार को ही कहा था कि वह बीजेपी-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए एमएनएस के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं.
कांग्रेस और एनसीपी फिलहाल महाराष्ट्र में विपक्ष का गठबंधन बनाने में मशगूल हैं. राज्य में 48 लोकसभा सीटें हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे ज्यादा हैं.
शरद पवार ने बुधवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. डेढ़ घंटे तक चली इस मुलाकात में गठबंधन पर सहमति बन गई. बात अब बस सीट बंटवारे पर अटकी है. सीट बंटवारे को लेकर कोई घोषणा नहीं हुई है. कुछ दिनों में इसकी घोषणा भी हो जाएगी.
(एजेंसी के इनपुट के साथ)
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.