बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को आड़े हाथ लिया. सुब्रमण्यम स्वामी ने पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कार्ति के 21 गोपनीय खातों की जानकारी सीआईए (सेंट्रल इंवेस्टीगेटिव एजेंसी) को दी है. उन्होंने एयरसेल-मैक्सिस डील में नौकरशाही पर पूर्व वित्त मंत्री के बेटे को बचाने का भी आरोप लगाया है. स्वामी ने वित्त मंत्रालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
स्वामी ने कहा है कि कार्ति चिदंबरम का एक बैंक खाता यूके के मेट्रो बैंक में सालों से है. जिसकी जानकारी उन्होंने इनकम टैक्स को अपनी एनुअल स्टेटमेंट में अभी तक नहीं दी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कालाधन और घोटाले के खिलाफ तत्काल कदम उठाते हुए एसआईटी का गठन किया था. अभी दो साल का कार्यकाल बाकी है और हमें तुरंत कदम उठाने की जरूरत है. इसी वजह से मामले को सुप्रीम कोर्ट तक लेकर जाना पड़ा.
कार्ति ने स्वामी के आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने ट्वीट किया ‘कुछ बेहिसाब आरोप मेरे ऊपर थोपे गए हैं. मैंने अपनी जानकारी अपडेट कर रखी है. रेग्युलेटरी की मांग के अनुसार.’
Some outrageous claims have been made about me. My filings are up to date n completely in compliance with regulatory/statutory requirements.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) February 20, 2017
दूसरे ट्वीट में कार्ति ने लिखा ‘मेरी और मेरे परिवार की सारी संपत्ति की जानकारी आईटी में दर्ज है. कानूनन मेरी कंपनी ने सारी घोषणा कर रखी है.’
My family's n my assets are duly reflected in our IT filings. My companies have made all declarations as required by statutory requirements
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) February 20, 2017
सुब्रमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया कि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग में घोषणा पत्र में भी कार्ति ने विदेशी खातों को घोषित नहीं किया है. कार्ति ने सिर्फ भारत के खातों और व्यवसाय की जानकारी दी है.
हंदवाड़ा में भी आतंकियों के साथ एक एनकाउंटर चल रहा है. बताया जा रहा है कि यहां के यारू इलाके में जवानों ने दो आतंकियों को घेर रखा है
कांग्रेस में शामिल हो कर अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत करने जा रहीं फिल्म अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का कहना है कि वह ग्लैमर के कारण नहीं बल्कि विचारधारा के कारण कांग्रेस में आई हैं
पीएम के संबोधन पर राहुल गांधी ने उनपर कुछ इसतरह तंज कसा.
मलाइका अरोड़ा दूसरी बार शादी करने जा रही हैं
संयुक्त निदेशक स्तर के एक अधिकारी को जरूरी दस्तावेजों के साथ बुधवार लंदन रवाना होने का काम सौंपा गया है.