live
S M L

एयर इंडिया ने पीएम के फ्लाइट रिकॉर्ड जारी करने से किया इनकार

एयर इंडिया ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से आरटीआई कानून के तहत पीएम की फ्लाइट्स रिकॉर्ड की जानकारी नहीं दी जा सकती है

Updated On: Mar 26, 2018 12:19 PM IST

Bhasha

0
एयर इंडिया ने पीएम के फ्लाइट रिकॉर्ड जारी करने से किया इनकार

एयर इंडिया ने प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के बारे में उनकी चार्टर्ड उड़ानों के रिकॉर्ड की जानकारी देने से मना कर दिया है. एयर इंडिया ने एक आरटीआई के जवाब में कहा कि सुरक्षा कारणों की वजह से आरटीआई कानून के तहत पीएम की फ्लाइट्स रिकॉर्ड की जानकारी नहीं दी जा सकती है. एयर इंडिया ने इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश का हवाला दिया.

कमांडर (रिटायर्ड) लोकेश बत्रा ने दो फरवरी 2018 को दायर आरटीआई आवेदन में एयर इंडिया से जानकारी मांगी थी कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के लिए चार्टर्ड उड़ानों के लिए नवंबर 2016 के बाद किस-किस तारीख को बिल बना और इन बिलों को कब-कब नागर विमानन मंत्रालय एवं विदेश मंत्रालय को भेजा गया.

बत्रा के अनुसार, 'उन्हें केंद्रीय लोक सूचना आयुक्त से इस बारे में प्रतिक्रिया मिली कि वह मांगी गई सूचना मुहैया नहीं करा सकते हैं. उन्हें इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एयर इंडिया को भेजा गया ई-मेल भी भेजा गया.'

प्रधानमंत्री कार्यालय ने उस मेल में कहा, ‘प्रधानमंत्री की उड़ानों के रिकॉर्ड में कुछ ऐसी सूचनाएं होती हैं जिनसे सुरक्षा संबंधी दिक्कतें आ सकती हैं. इस कारण इनका खुलासा नहीं किया जा सकता है. अत: एयर इंडिया को सलाह दी जाती है कि प्रधानमंत्री के फ्लाइट से संबंधित आरटीआई आवेदन के जवाब में ये जानकारियां नहीं दी जाए.’

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi