live
S M L

तेलंगाना चुनाव: AIMIM ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली सूची

टीआरएस के बाद अब एआईएमआईएम ने भी तेलंगाना विधानसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है

Updated On: Sep 11, 2018 09:51 AM IST

FP Staff

0
तेलंगाना चुनाव: AIMIM ने जारी की 7 उम्मीदवारों की पहली सूची

तेलंगाना में समय से पहले विधानसभा कराने को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने कुछ ही दिन पहले विधानसभा भंग कर दी और इसी के चलते अब अब यहां चुनावी गतिविधियां भी तेज हो गई हैं. टीआरएस के बाद अब एआईएमआईएम ने भी तेलंगाना विधानसभा चुनावों को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. एआईएमआईएम ने सात उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है.

बीते गुरुवार को तेलंगाना विधानसभा को भंग करने के लिए केसीआर ने राज्यपाल से सिफारिश की थी, जिसे राज्यपाल ने मान लिया था. इसके बाद केसीआर ने 105 प्रत्याशियों की सूची का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि हम यहां विकास के लिए हैं. ऐसे में हमारा जल्द चुनाव कराने का फैसला राजनीति से प्रेरित नहीं है. 7 सितंबर से हम अपने चुनावी अभियान की शुरूआत करेंगे. हमने अपने 99 प्रतिशत चुनावी वादों को पूरा किया है.

वहीं तेलंगाना में चुनाव की तैयारियों के आकलन के लिए निर्वाचन आयोग अगले सप्ताह एक टीम हैदराबाद भेजेगा. सीईसी ने राज्य में चुनाव को मिजोरम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के विधानसभा चुनावों के साथ कराने के सुझाव को ‘इस स्थिति में कल्पना’ करार दिया. रावत ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव का कथित दावा कि चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, यह ‘स्वीकार्य नहीं है’ क्योंकि निर्वाचन आयोग एकमात्र प्राधिकारी है जो चुनाव कार्यक्रम पर फैसला करने और इसकी घोषणा करने के लिये संविधान के तहत अधिकृत है.

0

अन्य बड़ी खबरें

वीडियो
KUMBH: IT's MORE THAN A MELA

क्रिकेट स्कोर्स और भी

Firstpost Hindi